Azad Engineering Target: 62% रिटर्न दे सकता है आजाद इंजीनियरिंग का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 2450 रु का टार्गेट

Azad Engineering Share Target Price: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आजाद इंजीनियरिंग को 2450 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 1,510.05 रुपये है।

आजाद इंजीनियरिंग के शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • आजाद इंजीनियरिंग में करें निवेश
  • 2450 रु का है टार्गेट
  • मिल सकता है 62% रिटर्न
Azad Engineering Share Target Price: आजाद इंजीनियरिंग वो कंपनी है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने निवेश किया था। इसीलिए ये कंपनी अपने आईपीओ के समय से ही चर्चा में रही है। सोमवार को आजाद इंजीनियरिंग का शेयर कमजोर स्थिति में है। करीब 3 बजे BSE पर आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,510.05 रु पर है। शुक्रवार को ये 1556.55 रु पर बंद हुआ था। हालांकि एक ब्रोकरेज फर्म ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है।
ये भी पढ़ें -

कितना मिल सकता है रिटर्न (Azad Engineering Stock)

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आजाद इंजीनियरिंग को 2450 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 1,510.05 रुपये है। यानी इस भाव से निवेशकों को 2450 रु के टार्गेट के आधार पर 62 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
End Of Feed