LIC Share: ब्रोकरेज फर्म की सलाह, 'खरीद लो LIC', 1222 रु का दिया है टार्गेट

LIC Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने एलआईसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। JM Financial ने एलआईसी के शेयर के लिए 1222 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा स्तर से 16.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • LIC के शेयर खरीदने की सलाह
  • 1222 रु का है टार्गेट
  • मिल सकता है 16% से अधिक रिटर्न

LIC Share Price Target: बुधवार को देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर में मजबूती आई है। BSE पर 1031.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 1032.65 रु पर खुलने के बाद ये कारोबार के दौरान 1061.65 रु तक ऊपर गया है। करीब सवा 3 बजे एलआईसी के शेयरों में 16.80 रु या 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 1048.45 रु के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 6.63 लाख करोड़ रु है। बता दें कि एलआईसी का शेयर आगे और भी फायदा करा सकता है।

ये भी पढे़ं -

ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी के शेयर खरीदने की सलाह

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने एलआईसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। JM Financial ने एलआईसी के शेयर के लिए 1222 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा स्तर से 16.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed