TCS Share: TCS में कमाई का मौका, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह, चेक करें टार्गेट

TCS Share Price Target 2024: ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने 3,586 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'Sell' रेटिंग दी है। इसने कहा है कि जनरेटिव एआई से बिजनेस में तेज गति की उम्मीद है, और टीसीएस इस बदलाव के लिए अच्छी तरह से निवेशित है।

टीसीएस शेयर प्राइस टार्गेट 2024

मुख्य बातें
  • TCS में कमाई का मौका
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदारी की सलाह
  • 4800 रु का है टार्गेट

TCS Share Price Target 2024: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में एक एनालिस्ट मीटिंग आयोजित की, जिसमें इसके जनरेटिव AI पर स्ट्रेटेजिक फोकस पर जोर दिया गया। कंपनी इस तकनीकी बदलाव के लिए तैयार है। इस बीच सोमवार को टीसीएस का शेयर BSE पर 4230.05 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 4239.80 रु पर खुला और कारोबार दौरान 4188.85 रु तक गिरा। अंत में ये 33.95 रु या 0.80 फीसदी की कमजोरी के साथ 4196.10 रु पर बंद हुआ। आगे टीसीएस का शेयर गिरेगा या चढ़ेगा, जानते हैं।

ये भी पढ़ें -

ब्रोकरेज फर्म ने दी SELL रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने 3,586 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'Sell' रेटिंग दी है। इसने कहा है कि जनरेटिव एआई से बिजनेस में तेज गति की उम्मीद है, और टीसीएस इस बदलाव के लिए अच्छी तरह से निवेशित है।

End Of Feed