Zomato Share: 19% रिटर्न दे सकता है जोमैटो, 325 रु का है टार्गेट, 2024 में कर चुका पैसा डबल

Zomato Share Price Target: जून में समाप्त तिमाही के लिए जोमैटो ने 4442 करोड़ रुपये की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही की कुल आय 3797 करोड़ रुपये से 16.99% अधिक रही। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही की कुल आय 2597.00 करोड़ रुपये से ये 71.04% अधिक रही।

19 रिटर्न दे सकता है जोमैटो

मुख्य बातें
  • अच्छा रिटर्न दे सकता है जोमैटो
  • 19% रिटर्न मिलने की उम्मीद
  • 325 रु का है टार्गेट

Zomato Share Price Target: शुक्रवार को फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर गिर गया। शुक्रवार को जोमैटो का शेयर BSE पर 11 रु या 3.87 फीसदी की मजबूती के साथ 272.90 रु पर रहा। वहीं बीते 5 सत्रों में ये 6.12 फीसदी ऊपर गया है। जबकि एक हफ्ते में ये 5.12 फीसदी चढ़ा है। जोमैटो के शेयर के अभी काफी ऊपर जाने की संभावना है। एक ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

कितना है जोमैटो का टार्गेट (Zomato Share Price Target)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने ज़ोमैटो लिमिटेड को 325 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। जबकि जोमैटो के शेयर का इस समय भाव 272.90 रु है। यानी ये मौजूदा स्तर से 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed