HPCL Share: 13% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है HPCL का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने BUY रेटिंग के साथ दिया 460 रु का टार्गेट

HPCL Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HPCL के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 460 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा रेट से 13 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

एचपीसीएल के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • मोतीलाल ओसवाल ने दी HPCL के शेयर खरीदने की सलाह
  • 460 रु का दिया टार्गेट
  • मिल सकता है 13 फीसदी से अधिक रिटर्न

HPCL Share Price Target: शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) का शेयर 0.75 रु या 0.18% की कमजोरी के साथ 405.65 रु पर बंद हुआ। एक ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि ये शेयर आगे अच्छा रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए टार्गेट प्राइस भी बताया है। बता दें कि बीते 6 महीनों में एचपीसीएल के शेयर ने सामान्य प्रदर्शन किया है। 6 महीनों में ये 12.3 फीसदी ऊपर चढ़ा है। आगे इसमें कितने फायदा कराने की गुंजाइश है, आगे चेक करें टार्गेट प्राइस।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का टार्गेट (HPCL Share Target)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HPCL के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 460 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा रेट से 13 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed