Avenue Supermarts Share Target: सुपरमार्केट Dmart वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स दे सकती है तगड़ा रिटर्न, शेयर के लिए Buy कॉल

Avenue Supermarts Share Price Target 2025: आनंद राठी ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स को 4,000 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर का मौजूदा मार्केट प्राइस 3677.85 रुपये है। यानी ये मौजूदा स्तर से 8.75 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टॉक दे सकता है तगड़ा रिटर्न

मुख्य बातें
  • आनंद राठी ने दी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए BUY कॉल
  • 4,000 रुपये का है टार्गेट प्राइस
  • मौजूदा मार्केट प्राइस 3677.85 रुपये है

Avenue Supermarts Share Price Target 2025: सोमवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE पर कंपनी का शेयर 31.60 रु या 0.85 फीसदी की मजबूती के साथ 3677.85 रु पर बंद हुआ। हालांकि इसका शेयर 3709.45 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 3677.85 रु पर खुला था। मगर शुरुआती कारोबार में ही ये लाल निशान में आ गया था और फिर अंत तक नुकसान में ही रहा। बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्केट्स 'डीमार्ट' नाम से सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चेन ऑपरेट करती है। सितंबर 2024 तक, डीमार्ट के भारत के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 377 स्टोर हैं।

ये भी पढ़ें -

Avenue Supermarts Share Price Target

आनंद राठी ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स को 4,000 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर का मौजूदा मार्केट प्राइस 3677.85 रुपये है। यानी ये मौजूदा स्तर से 8.75 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed