ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में निवेश की सलाह, 1325 रु का है टार्गेट, जानें बीते एक साल में कितना कराया फायदा

ICICI Bank Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस 1325 रुपये का दिया है। मौजूदा लेवल यानी 1248.25 रु पर बैंक की मार्केट कैपिटल 8.78 लाख करोड़ रु है।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में निवेश की सलाह

मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीदने की सलाह
  • 1325 रु का है टार्गेट
  • हाई लेवल पर है शेयर
ICICI Bank Share Price Target: इस समय आईसीआईसीआई बैंक का शेयर अपने हाई लेवल के आस-पास है। बीते शुक्रवार को बैंक का शेयर 1.50 रु या 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ BSE पर 1248.25 रु पर बंद हुआ, जबकि बीते 52 हफ्तों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1257.65 रु तक ऊपर गया है। आगे ये शेयर और ऊपर जा सकता है। एक ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर खरीदने की सालाह दी है और शेयर के लिए टार्गेट भी बताया है।
ये भी पढ़ें -

कितना है आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस 1325 रुपये का दिया है। मौजूदा लेवल यानी 1248.25 रु पर बैंक की मार्केट कैपिटल 8.78 लाख करोड़ रु है।
End Of Feed