Zomato Share Target: जोमैटो में 39% कमाई कराने का दम ! 300 रु का है टारगेट, अभी खरीदने पर होगा फायदा
Zomato Share Price Target 2025: नुवामा ने 12 महीने के टारगेट के साथ जोमैट के लिए 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि ब्लिंकिट डार्क स्टोरीज एडिशन, ज़ोमैटो के क्विक कॉमर्स, उम्मीदों से आगे निकल रहे हैं, जिससे तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है, जबकि स्टोर खोलने के लिए हायर अपफ्रंट कॉस्ट के कारण प्रॉफिटैबिलिटी में थोड़ी देरी हो सकती है।
Zomato के लिए BUY कॉल
मुख्य बातें
- Zomato के लिए BUY कॉल
- 300 रु का है टारगेट
- ऑल-टाइम हाई से गिरा 30 फीसदी
Zomato Share Price Target 2025: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर 2024 के दिसंबर की शुरुआत में 304 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल से लगभग 30 प्रतिशत नीचे गिर गया है। पिछले कुछ सेशन में इसके शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जोमैटो के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे, जिसके बाद से इसके शेयर में लगभग 12.97 प्रतिशत की गिरावट आई है। दीपिंदर गोयल की अगुवाई वाली फूड टेक कंपनी का शेयर कुछ समय पहले निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। 24 जनवरी तक इसका दो साल का रिटर्न करीब 314 फीसदी रहा है।
ये भी पढ़ें -
टेक्निकल लिहाज से कमजोर है स्टॉक
ऐसा लगता है कि कुछ समय तक कंसोलिडेशन में रहने के बाद हाल के दिनों में स्टॉक अपनी रफ्तार खो रहा है। तकनीकी मोर्चे पर, ज़ोमैटो स्टॉक 8 ईएमए या एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (5-दिन, 10-दिन, 12-दिन, 20-दिन, 26-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन) में से 8 पर ही नीचे कारोबार कर रहा है।
क्या ज़ोमैटो ने अपनी सारी ताकत खो दी है और क्या यह जल्द ही एक बदलाव का दौर देखेगा? एक निवेशक के रूप में, आप दुविधा में पड़ सकते हैं कि आपको क्या नजरिया अपनाना चाहिए। क्या आपको इसे मौजूदा स्तर पर बेचना चाहिए या जल्दी या बाद में बदलाव के लिए स्टॉक को होल्ड करना चाहिए? ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ज़ोमैटो की तीसरी तिमाही की इनकम के बाद अपना एनालिसिस दिया है।
Zomato Share Price Target 2025
नुवामा ने 12 महीने के टारगेट के साथ जोमैट के लिए 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि ब्लिंकिट डार्क स्टोरीज एडिशन, ज़ोमैटो के क्विक कॉमर्स, उम्मीदों से आगे निकल रहे हैं, जिससे तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है, जबकि स्टोर खोलने के लिए हायर अपफ्रंट कॉस्ट के कारण प्रॉफिटैबिलिटी में थोड़ी देरी हो सकती है।
फिर भी नुवामा ने जोमैटो के लिए 300 रुपये का टारगेट देकर इसे खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार को इसका शेयर 215.80 रु पर बंद हुआ था। यानी ये मौजूदा स्तर से 39 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited