Zomato Share Target: जोमैटो में 39% कमाई कराने का दम ! 300 रु का है टारगेट, अभी खरीदने पर होगा फायदा

Zomato Share Price Target 2025: नुवामा ने 12 महीने के टारगेट के साथ जोमैट के लिए 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि ब्लिंकिट डार्क स्टोरीज एडिशन, ज़ोमैटो के क्विक कॉमर्स, उम्मीदों से आगे निकल रहे हैं, जिससे तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है, जबकि स्टोर खोलने के लिए हायर अपफ्रंट कॉस्ट के कारण प्रॉफिटैबिलिटी में थोड़ी देरी हो सकती है।

Zomato के लिए BUY कॉल

मुख्य बातें
  • Zomato के लिए BUY कॉल
  • 300 रु का है टारगेट
  • ऑल-टाइम हाई से गिरा 30 फीसदी

Zomato Share Price Target 2025: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर 2024 के दिसंबर की शुरुआत में 304 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल से लगभग 30 प्रतिशत नीचे गिर गया है। पिछले कुछ सेशन में इसके शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जोमैटो के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे, जिसके बाद से इसके शेयर में लगभग 12.97 प्रतिशत की गिरावट आई है। दीपिंदर गोयल की अगुवाई वाली फूड टेक कंपनी का शेयर कुछ समय पहले निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। 24 जनवरी तक इसका दो साल का रिटर्न करीब 314 फीसदी रहा है।

ये भी पढ़ें -

टेक्निकल लिहाज से कमजोर है स्टॉक

ऐसा लगता है कि कुछ समय तक कंसोलिडेशन में रहने के बाद हाल के दिनों में स्टॉक अपनी रफ्तार खो रहा है। तकनीकी मोर्चे पर, ज़ोमैटो स्टॉक 8 ईएमए या एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (5-दिन, 10-दिन, 12-दिन, 20-दिन, 26-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन) में से 8 पर ही नीचे कारोबार कर रहा है।

End Of Feed