Patel Engineering: ब्रोकरेज फर्म ने दी पटेल इंजीनियरिंग में निवेश की सलाह, 23% फायदा करा सकता है 70 रु से सस्ता शेयर

Patel Engineering Share Price Target: हेम सिक्योरिटीज ने पटेल इंजीनियरिंग को 80 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 65.06 रुपये है। ये 80 रु तक जाने में मौजूदा भाव से करीब 23 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

पटेल इंजीनियरिंग के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • पटेल इंजीनियरिंग में निवेश की सलाह
  • 23% रिटर्न दे सकता है शेयर
  • 70 रु से कम है रेट

Patel Engineering Share Price Target: अकसर निवेशक सस्ते शेयरों में पैसा लगाने पर विचार करते हैं। इससे उन्हें कम पैसों में अधिक शेयर मिल जाते हैं। ऐसा ही एक शेयर है पटेल इंजीनियरिंग। पटेल इंजीनियरिंग का शेयर गुरुवार को मजबूत स्थिति में है। बीएसई पर करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 0.69 रु या 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 65.06 रु पर है। इसका शेयर 64.37 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 64.74 रु पर खुला था। बता दें कि एक ब्रोकरेज फर्म ने पटेल इंजीनियरिंग के शेयर खरीदने की सलाह दी है और शेयर के लिए टार्गेट भी दिया है।

ये भी पढ़ें -

कितना है टार्गेट

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार हेम सिक्योरिटीज ने पटेल इंजीनियरिंग को 80 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 65.06 रुपये है। ये 80 रु तक जाने में मौजूदा भाव से करीब 23 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed