Coal India: ब्रोकरेज फर्म ने दी कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह, दिया 520 रु का टार्गेट
Coal India Share Price Target: आनंद राठी के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ा शुद्ध कोयला उत्पादक कोल इंडिया 2-3 वर्षों में 1 अरब टन उत्पादन की ओर बढ़ रही है। कोल इंडिया ने कई लागत-बचत उपाय भी किए हैं। आनंद राठी ने कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और पावर डिमांड के आधार पर कोल इंडिया को BUY रेटिंग दी है।
कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह
- कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह
- आनंद राठी ने दिया 520 रु का टार्गेट
- डिविडेंड का भी ऐलान करेगी कंपनी
Coal India Share Price Target: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। दरअसल कोल इंडिया जल्द ही जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित करने जा रही है। कोल इंडिया का शेयर सोमवार को बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 443.30 रुपये पर बंद हुआ। मगर मंगलवार को इसमें गिरावट दिख रही है। करीब ढाई BSE पर कंपनी का शेयर 2.40 रु या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 440.90 रु पर है। हालांकि कोल इंडिया का शेयर मौजूदा रेट पर अच्छा रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें -
Premier Energies: सोलर सेल बनाने वाली प्रीमियर एनर्जीज लाएगी IPO, SEBI के पास कर दिया आवेदन
कितना है शेयर का टार्गेट
आनंद राठी के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ा शुद्ध कोयला उत्पादक कोल इंडिया 2-3 वर्षों में 1 अरब टन उत्पादन की ओर बढ़ रही है। कोल इंडिया ने कई लागत-बचत उपाय भी किए हैं। आनंद राठी ने कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और पावर डिमांड के आधार पर कोल इंडिया को BUY रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म ने अगले 12 महीनों के लिए पीएसयू स्टॉक को 'BUY' रेटिंग दी है और 520 रुपये का लक्ष्य दिया है। इसका मौजूदा भाव 443.30 रु है। यानी ये शेयर मौजूदा रेट से 17 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
डिविडेंड भी देगी कोल इंडिया
पिछले हफ्ते कोल इंडिया ने ऐलान किया था कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक गुरुवार, 2 मई, 2024 को होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2023-24 और इसकी चौथी तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया जाएगा। तिमाही नतीजों के साथ ही कोल इंडिया वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फाइनल डिविडेंड की भी घोषणा करेगी।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मिल जाएगा महंगाई भत्ता? क्या है सरकार की तैयारी, जान लीजिए
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited