Coal India: ब्रोकरेज फर्म ने दी कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह, दिया 520 रु का टार्गेट

Coal India Share Price Target: आनंद राठी के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ा शुद्ध कोयला उत्पादक कोल इंडिया 2-3 वर्षों में 1 अरब टन उत्पादन की ओर बढ़ रही है। कोल इंडिया ने कई लागत-बचत उपाय भी किए हैं। आनंद राठी ने कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और पावर डिमांड के आधार पर कोल इंडिया को BUY रेटिंग दी है।

कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह
  • आनंद राठी ने दिया 520 रु का टार्गेट
  • डिविडेंड का भी ऐलान करेगी कंपनी

Coal India Share Price Target: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। दरअसल कोल इंडिया जल्द ही जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित करने जा रही है। कोल इंडिया का शेयर सोमवार को बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 443.30 रुपये पर बंद हुआ। मगर मंगलवार को इसमें गिरावट दिख रही है। करीब ढाई BSE पर कंपनी का शेयर 2.40 रु या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 440.90 रु पर है। हालांकि कोल इंडिया का शेयर मौजूदा रेट पर अच्छा रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का टार्गेट

आनंद राठी के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ा शुद्ध कोयला उत्पादक कोल इंडिया 2-3 वर्षों में 1 अरब टन उत्पादन की ओर बढ़ रही है। कोल इंडिया ने कई लागत-बचत उपाय भी किए हैं। आनंद राठी ने कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और पावर डिमांड के आधार पर कोल इंडिया को BUY रेटिंग दी है।

End Of Feed