Jindal Worldwide Share: जिंदल वर्ल्डवाइड ने 5 साल में पैसा किया 5 गुना, अब भी ब्रोकरेज फर्म को कमाई की उम्मीद

Jindal Worldwide Share Price: ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि जिंदल वर्ल्डवाइड ने डबल बॉटम पैटर्न बनाया है। डबल बॉटम फॉर्मेशन मजबूत सपोर्ट को दर्शाता है और अक्सर मंदी से तेजी की ओर संभावित रुझान के पलटने का संकेत देता है।

5 साल में पैसा किया 5 गुना

मुख्य बातें
  • जिंदल वर्ल्डवाइड पर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव
  • दी खरीदारी की सलाह
  • 370 रु का है टार्गेट

Jindal Worldwide Share Price: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने बीएसई 500 में शामिल जिंदल वर्ल्डवाइड पर BUY कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अगले तीन महीनों में इस शेयर में करीब 15 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है। इसने कहा कि फरवरी 2024 में 436 रुपये के स्तर के करीब पहुंचने के बाद, शेयर में तेज गिरावट आई है, जो लगभग 163 रुपये गिर गया है। यानी इसमें 38 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस भारी गिरावट ने कीमत को एक बढ़िया टेक्निकल लेवल पर ला दिया है।

ये भी पढ़ें -

Jindal Worldwide Share Price Target

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि जिंदल वर्ल्डवाइड ने डबल बॉटम पैटर्न बनाया है। डबल बॉटम फॉर्मेशन मजबूत सपोर्ट को दर्शाता है और अक्सर मंदी से तेजी की ओर संभावित रुझान के पलटने का संकेत देता है।

आनंद राठी ने कहा कि निवेशक 370 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 300-320 रुपये की रेंज में स्टॉक खरीदने या जमा करने पर विचार कर सकते हैं। शेयर के लिए 280 पर स्टॉप-लॉस बनाए रखने की सलाह दी गई है।

End Of Feed