Paytm Share Price Today: पेटीएम के आ गए अच्छे दिन, लगाएं शेयर पर दांव, 900 रु का है टार्गेट

Paytm Share Price Target: सिटी ने पेटीएम के शेयरों पर अपनी रेटिंग को बेचने से अपग्रेड करके खरीदने की रेटिंग दी है। इसने पेटीएम के शेयरों के लिए अपने टार्गेट को दोगुने से भी अधिक बढ़ाकर 440 रुपये (पहले) से 900 रुपये कर दिया है।

पेटीएम के आ गए अच्छे दिन

मुख्य बातें
  • पेटीएम पर लगाएं दांव
  • 900 रु का है टार्गेट
  • नए यूजर्स जोड़ने की मिली मंजूरी

Paytm Share Price Target: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म सिटी ने फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम की पैरेंट कंपनी है, के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसने शेयर के लिए रेटिंग को SELL से अपग्रेड करके BUY कर दिया है। इतना ही नहीं सिटी ने शेयर के लिए टार्गेट को दोगुना भी कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अब कंपनी के लिए रेगुलेटरी जोखिम काफी हद तक पीछे रह गए हैं।

ये भी पढ़ें -

नए यूजर्स जोड़ने की मंजूरी: Paytm Share Price Today

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार सिटी की यह रिपोर्ट पेटीएम को नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने की अनुमति दिए जाने के बाद आई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 22 अक्टूबर को UPI सर्विस के लिए नए यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दी।

End Of Feed