Stocks To Buy: किस बर्गर-पिज्जा बेचने वाली कंपनी के शेयर में बनेगा पैसा, किसके स्टॉक्स बेचकर निकलें, जानिए ब्रोकरेज फर्म की राय

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जुबिलेंट फूडवर्क्स और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर बेचने की सलाह दी है। मगर इसने बर्गर किंग के शेयरों में खरीदारी करने को कहा है।

Stocks To Buy

कौन से शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • जुबिलेंट फूडवर्क्स और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर बेचें
  • बर्गर किंग में करें खरीदारी
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी सलाह

Stocks To Buy: अकसर ब्रोकरेज फर्म अलग-अलग सेक्टरों के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट पेश करती रहती हैं। जैसे कि हाल ही में CLSA ने पिज्जा और बर्गर बनाने वाली कंपनियों पर एक नई रिपोर्ट में अपनी राय बताई है। सीएलएसए के मुताबिक छोटे शहरों में पिज्जा-बर्गर जैसी चीजों पर प्रतिसपर्धा बढ़ी है। हालांकि उत्तर और दक्षिण भारत में अन्य चीजों के मुकाबले पिज्जा की बिक्री में होने वाली ग्रोथ कम रही है। सीएलएसए के मुताबिक जोमैटो के जो ट्रेंड रहे हैं, उनके मुताबिक पिज्जा सबसे हल्की रफ्तार से बढ़ने वाली कैटेगरी है। मगर जुबिलेंट फूडवर्क्स की रफ्तार उससे भी कम है। बर्गर किंग की हिस्सेदारी कम इसके नए स्टोर के चलते रही। आगे जानिए इन सभी कंपनियों के शेयरों पर सीएलएसए की क्या राय है।

ये भी पढ़ें -

GEM Enviro: लिस्टिंग पर जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट ने कर दिया पैसा डबल, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

क्या बेचे और क्या खरीदें

सीएलएसए के अनुसार इंक्रीमेंटल रेटिंग में बर्गर किंग की हिस्सेदारी ज्यादा रही। ये इस बात का संकेत है कि कंपनी एवरेज डेली सेल्स (ADS) में पकड़ बना रही है। सीएलएसए के मुताबिक जुबिलेंट फूडवर्क्स और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर बेचें। वहीं इसने बर्गर किंग के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।

बुधवार को कितनी आई तेजी या गिरावट

जुबिलेंट फूडवर्क्स : 0.33 फीसदी गिरा

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड : 3.78 फीसदी गिरा

बर्गर किंग (Restaurant Brands Asia) : 0.82 फीसदी चढ़ा

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited