Airtel Share Price Target: एयरटेल के तिमाही नतीजे रहे शानदार, अब शेयर खरीदें या नहीं, जान लीजिए ब्रोकरेज फर्म की राय
Airtel Share Price Target 2025: ब्रोकरेज फर्म ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए एयरटेल के शेयर का टार्गेट प्राइस 1,595 रुपये तय किया है। जबकि आज करीब सवा 3 बजे एयरटेल का शेयर BSE पर 24.3 रु या 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 1639.35 रु पर है। यानी इसका शेयर मौजूदा स्तर से अभी और गिर सकता है।
एयरटेल का शेयर खरीदें या नहीं
मुख्य बातें
- एयरटेल के नतीजे रहे शानदार
- शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ने दी राय
- 1595 रु का है टार्गेट
Airtel Share Price Target 2025: ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने भारती एयरटेल के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयर के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में शानदार वृद्धि दर्ज की है। इसने कहा कि कंपनी का होम ब्रॉडबैंड, अफ्रीका और एंटरप्राइज स्ट्रीट अनुमान से थोड़ा अधिक रहा जबकि डिजिटल टीवी थोड़ा कमजोर रहा। ऐसे में शेयर पर क्या रखें स्ट्रेटेजी, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
गिर सकता है शेयर
यूबीएस ने कहा है कि ग्राहकों की कुल संख्या में गिरावट के बावजूद, सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी 42 लाख 4जी ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही, जिसका मतलब है कि कनेक्शन कटने जाने वालों में अधिकतर कम एआरपीयू वाले ग्राहक थे।
ब्रोकरेज फर्म ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए एयरटेल के शेयर का टार्गेट प्राइस 1,595 रुपये तय किया है। जबकि आज करीब सवा 3 बजे एयरटेल का शेयर BSE पर 24.3 रु या 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 1639.35 रु पर है। यानी इसका शेयर मौजूदा स्तर से अभी और गिर सकता है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
जुलाई-सितंबर तिमाही में एयरटेल का प्रॉफिट 168% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,341 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी का ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी हर यूजर से औसत कमाई) 233 रुपये रहा, जबकि Q2FY24 में यह 203 रुपये था। इसका मतलब है कि इसके ARPU में 15% की बढ़ोतरी हुई है।
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 41,473 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 37,044 करोड़ रुपये से 12% अधिक है। एयरटेल की कंसोलिडेटेड नेट इनकम 3,911 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 32.2% अधिक है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited