होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Airtel Share Price Target: एयरटेल के तिमाही नतीजे रहे शानदार, अब शेयर खरीदें या नहीं, जान लीजिए ब्रोकरेज फर्म की राय

Airtel Share Price Target 2025: ब्रोकरेज फर्म ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए एयरटेल के शेयर का टार्गेट प्राइस 1,595 रुपये तय किया है। जबकि आज करीब सवा 3 बजे एयरटेल का शेयर BSE पर 24.3 रु या 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 1639.35 रु पर है। यानी इसका शेयर मौजूदा स्तर से अभी और गिर सकता है।

Airtel Share Price Target 2025Airtel Share Price Target 2025Airtel Share Price Target 2025

एयरटेल का शेयर खरीदें या नहीं

मुख्य बातें
  • एयरटेल के नतीजे रहे शानदार
  • शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ने दी राय
  • 1595 रु का है टार्गेट

Airtel Share Price Target 2025: ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने भारती एयरटेल के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयर के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में शानदार वृद्धि दर्ज की है। इसने कहा कि कंपनी का होम ब्रॉडबैंड, अफ्रीका और एंटरप्राइज स्ट्रीट अनुमान से थोड़ा अधिक रहा जबकि डिजिटल टीवी थोड़ा कमजोर रहा। ऐसे में शेयर पर क्या रखें स्ट्रेटेजी, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

गिर सकता है शेयर

यूबीएस ने कहा है कि ग्राहकों की कुल संख्या में गिरावट के बावजूद, सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी 42 लाख 4जी ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही, जिसका मतलब है कि कनेक्शन कटने जाने वालों में अधिकतर कम एआरपीयू वाले ग्राहक थे।

End Of Feed