L&T Share Price Target: लार्सन एंड टुब्रो में कमाई का मौका, ब्रोकरेज फर्म-मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, 'खरीद लो', ग्रोथ प्लान हैं शानदार
Larsen & Toubro Dividend Record Date: जेपी मॉर्गन ने 4360 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ एलएंडटी के लिए ओवरवेट रेटिंग शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मजबूत इनकम ग्रोथ के साथ इसमें आकर्षक वैल्यूएशन है। 4360 रु के टार्गेट पर ये शेयर 22 फीसदी से ज्यादा कमाई करा सकता है।
लार्सन एंड टुब्रो शेयर टार्गेट प्राइस
- L&T के शेयर में दम
- ब्रोकरेज फर्म है पॉजिटिव
- 4360 रु का टार्गेट
Larsen & Toubro Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन और एनालिस्ट नूरेश मेरानी एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) लिमिटेड के शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी एलएंडटी भारत और मध्य पूर्व में कैपिटल एक्सपेंडिचर साइकिल को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर स्थिति में है। एलएंडटी का शेयर आज करीब 3 बजे BSE पर 2.14 प्रतिशत चढ़कर 3557.65 रुपये पर है। आगे जानिए शेयर का टार्गेट कितना है।
ये भी पढ़ें -
जेपी मॉर्गन ने कितना दिया टार्गेट
जेपी मॉर्गन ने 4360 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ एलएंडटी के लिए ओवरवेट रेटिंग शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मजबूत इनकम ग्रोथ के साथ इसमें आकर्षक वैल्यूएशन है। 4360 रु के टार्गेट पर ये शेयर 22 फीसदी से ज्यादा कमाई करा सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट की क्या है राय
इस बीच ईटी नाउ के साथ बातचीत में एक्सपर्ट नूरेश मेरानी ने भी L&T के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने टार्गेट प्राइस 3900 रुपये तय किया है। जबकि स्टॉप लॉस 3450 रुपये रखने को कहा है।
कितना दिया डिविडेंड
इस साल एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) ने अपने शेयरधारकों के लिए 20 जून को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 28 रुपये का डिविडेंड दिया। इसी तरह, कंपनी ने 2021 में 18 रुपये, 2022 में 22 रुपये और 2023 में 30 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 18 January 2025: आज कितना है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
Is Today Bank Holiday : क्या आज, 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited