L&T Share Price Target: लार्सन एंड टुब्रो में कमाई का मौका, ब्रोकरेज फर्म-मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, 'खरीद लो', ग्रोथ प्लान हैं शानदार

Larsen & Toubro Dividend Record Date: जेपी मॉर्गन ने 4360 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ एलएंडटी के लिए ओवरवेट रेटिंग शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मजबूत इनकम ग्रोथ के साथ इसमें आकर्षक वैल्यूएशन है। 4360 रु के टार्गेट पर ये शेयर 22 फीसदी से ज्यादा कमाई करा सकता है।

Larsen & Toubro Share Price Target

लार्सन एंड टुब्रो शेयर टार्गेट प्राइस

मुख्य बातें
  • L&T के शेयर में दम
  • ब्रोकरेज फर्म है पॉजिटिव
  • 4360 रु का टार्गेट

Larsen & Toubro Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन और एनालिस्ट नूरेश मेरानी एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) लिमिटेड के शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी एलएंडटी भारत और मध्य पूर्व में कैपिटल एक्सपेंडिचर साइकिल को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर स्थिति में है। एलएंडटी का शेयर आज करीब 3 बजे BSE पर 2.14 प्रतिशत चढ़कर 3557.65 रुपये पर है। आगे जानिए शेयर का टार्गेट कितना है।

ये भी पढ़ें -

Oil India Share Target: 22% रिटर्न दे सकता है ऑयल इंडिया का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी दांव लगाने की सलाह

जेपी मॉर्गन ने कितना दिया टार्गेट

जेपी मॉर्गन ने 4360 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ एलएंडटी के लिए ओवरवेट रेटिंग शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मजबूत इनकम ग्रोथ के साथ इसमें आकर्षक वैल्यूएशन है। 4360 रु के टार्गेट पर ये शेयर 22 फीसदी से ज्यादा कमाई करा सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट की क्या है राय

इस बीच ईटी नाउ के साथ बातचीत में एक्सपर्ट नूरेश मेरानी ने भी L&T के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने टार्गेट प्राइस 3900 रुपये तय किया है। जबकि स्टॉप लॉस 3450 रुपये रखने को कहा है।

कितना दिया डिविडेंड

इस साल एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) ने अपने शेयरधारकों के लिए 20 जून को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 28 रुपये का डिविडेंड दिया। इसी तरह, कंपनी ने 2021 में 18 रुपये, 2022 में 22 रुपये और 2023 में 30 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited