Tata Motors Share: ब्रोकरेज फर्म ने दी Tata Motors को SELL रेटिंग, शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूटा

Tata Motors Share Fell: यूबीएस सिक्योरिटीज के 825 रु के टार्गेट का मतलब है कि मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस (1035.45) से ये शेयर 20.3 प्रतिशत गिर सकता है। यूबीएस को कंपनी की लग्जरी यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) और इसके घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मार्जिन दबाव के कारण आगे और नुकसान की चिंता है।

टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट

मुख्य बातें
  • Tata Motors के लिए SELL रेटिंग
  • ब्रोकरेज फर्म ने जताया गिरावट का अनुमान
  • शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूटा

Tata Motors Share Fell: आज बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में 5.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 980.55 रुपये पर पहुंच गया। यह गिरावट लगातार 9वें दिन शेयर में दिख रही है। इससे ये शेयर जुलाई के आखिर के बाद पहली बार 1000 रुपये के नीचे चला गया है। यह गिरावट यूबीएस सिक्योरिटीज की एक नई रिपोर्ट के बाद आई है, जिसने टाटा मोटर्स पर 825 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट प्राइस के साथ ‘सेल’ रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें -

कितनी आ सकती है गिरावट

यूबीएस सिक्योरिटीज के 825 रु के टार्गेट का मतलब है कि मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस (1035.45) से ये शेयर 20.3 प्रतिशत गिर सकता है। यूबीएस को कंपनी की लग्जरी यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) और इसके घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मार्जिन दबाव के कारण आगे और नुकसान की चिंता है।

End Of Feed