Stocks To Buy: महिंद्रा ग्रुप के दो शेयर खरीदने की सलाह, दे सकते हैं 15% रिटर्न, जानें नाम और टार्गेट

Mahindra Group Stocks: जेएम फाइनेंशियल ने टेक महिंद्रा को 1760 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। टेक महिंद्रा लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 1526.70 रुपये है। ये रेट 29 जुलाई को BSE पर करीब सवा 3 बजे का है।

महिंद्रा ग्रुप के खरीदने लायक स्टॉक

मुख्य बातें
  • महिंद्रा ग्रुप के दो शेयर खरीदें
  • टेक महिंद्रा और महिंद्रा फाइनेंशियल पर लगाएं दांव
  • 15-15 फीसदी दे सकते हैं रिटर्न
Mahindra Group Stocks: देश के बड़े-बड़े बिजनेस ग्रुपों के कई-कई शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हैं। इनमें टाटा, बजाज के अलावा महिंद्रा ग्रुप भी शामिल है। इस समय महिंद्रा ग्रुप के दो शेयरों में कमाई का मौका है, जिनमें टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं। दो अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है। आगे जानिए इन शेयरों के लिए कितना टार्गेट है और इनके मौजूदा स्तर से कितना रिटर्न मिल सकता है।
ये भी पढ़ें -

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Share Price Target)

जेएम फाइनेंशियल ने टेक महिंद्रा को 1760 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। टेक महिंद्रा लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 1526.70 रुपये है। ये रेट 29 जुलाई को BSE पर करीब सवा 3 बजे का है। इस रेट से टार्गेट प्राइस तक पहुंचने पर ये शेयर 15 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।
End Of Feed