Stocks To Buy: 300 रु से सस्ते शेयरों में कमाई का मौका, मिल सकता है 39% तक रिटर्न, जानें ब्रोकरेज फर्म की राय

Stocks To Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस बीएसई पर 215 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 39.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Stocks To Buy

कौन से शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • 3 सस्ते शेयरों में कमाई का मौका
  • 300 रु से सस्ते हैं शेयर
  • ब्रोकरेज फर्मों ने दी राय

Stocks To Buy: यदि आप सस्ते शेयरों की तलाश में हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसे शेयरों की जानकारी देंगे, जिनकी कीमत 300 रु से कम है। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने इन कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) को 295 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। कैंपस एक्टिववियर का मौजूदा मार्केट प्राइस बीएसई पर 277.15 रुपये है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 6.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। आगे जानिए किन अन्य दो शेयरों में खरीदारी की सलाह है।

ये भी पढ़ें -

New SEBI Rule: टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों के लिए 1 जून से लागू होगा नया नियम, हर अफवाह पर देनी होगी सफाई

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स

एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस बीएसई पर 215 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 39.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ईपीएल

मोतीलाल ओसवाल ने ईपीएल को 250 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ईपीएल लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस बीएसई पर 182.40 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 37 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited