Stocks To Buy: 300 रु से सस्ते शेयरों में कमाई का मौका, मिल सकता है 39% तक रिटर्न, जानें ब्रोकरेज फर्म की राय

Stocks To Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस बीएसई पर 215 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 39.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

कौन से शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • 3 सस्ते शेयरों में कमाई का मौका
  • 300 रु से सस्ते हैं शेयर
  • ब्रोकरेज फर्मों ने दी राय

Stocks To Buy: यदि आप सस्ते शेयरों की तलाश में हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसे शेयरों की जानकारी देंगे, जिनकी कीमत 300 रु से कम है। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने इन कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) को 295 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। कैंपस एक्टिववियर का मौजूदा मार्केट प्राइस बीएसई पर 277.15 रुपये है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 6.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। आगे जानिए किन अन्य दो शेयरों में खरीदारी की सलाह है।

ये भी पढ़ें -

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स

एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस बीएसई पर 215 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 39.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed