Stocks To Buy: अशोक लेलैंड और DLF के शेयरों में कमाई का मौका, मिल जाएगा 12-14 रिटर्न, जानें टार्गेट

Stocks To Buy: जेफरीज ने डीएलएफ के शेयर के लिए 985 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। इसका मौजूदा स्तर 879.75 रु है। यानी इस स्तर से करीब 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

दो शेयरों में निवेश की सलाह

मुख्य बातें
  • अशोक लेलैंड और DLF में निवेश की सलाह
  • मिलेगा 12-14 फीसदी रिटर्न
  • खरीदने का अच्छा मौका

Stocks To Buy: शेयर बाजार में कुछ दिन से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मगर कुछ शेयरों में कमाई का मौका है। दो ब्रोकरेज ने अलग-अलग दो स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी है। इनमें डीएलएफ (DLF) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) शामिल हैं। इनमें से डीएलएफ का शेयर मंगलवार 30 जुलाई को बीएसई पर 9.70 रु या 1.11 फीसदी की मजबूती के साथ 879.75 रु पर बंद हुआ है, जबकि अशोक लेलैंड का शेयर 2.70 रु या 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 253.60 रु पर बंद हुआ है। आगे जानिए इन शेयरों के टार्गेट कितने हैं।

ये भी पढ़ें -

डीएलएफ का टार्गेट

जेफरीज ने डीएलएफ के शेयर के लिए 985 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। इसका मौजूदा स्तर 879.75 रु है। यानी इस स्तर से करीब 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है। जेफरीज ने कहा है कि गुरुग्राम हाउसिंग डिमांड पर चिंता के कारण हाल के दिनों में शेयर का प्रदर्शन खराब रहा। मगर इसके मुताबिक इसका कैश फ्लो अच्छा है।

End Of Feed