Wipro Share Target: ब्रोकिंग फर्म ने दी विप्रो के शेयर खरीदने की सलाह, दिया 513 रु का टार्गेट

Wipro Share Price Target: रेलिगेयर ब्रोकिंग ने कहा कि विप्रो ने Q4FY24 के लिए मिले-जुले फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि विप्रो के पास मजबूत क्षमता, अच्छा कस्टमर बेस और शानदार फ्यूचर के लिए मैनेजमेंट का फोकस है।

विप्रो का शेयर टार्गेट है कितना

मुख्य बातें
  • विप्रो के शेयर खरीदने की सलाह
  • 513 रु का है टार्गेट
  • 13 फीसदी से अधिक होगा मुनाफा

Wipro Share Price Target: भारतीय आईटी दिग्गज कंपनी विप्रो ने 31 मार्च 2024 को समाप्त पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के अपने फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए। ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग ने कंपनी के फाइनेंशियल रिजस्ट पर अपना नजरिया पेश किया है। ब्रोकरेज फर्म ने विप्रो के शेयर को लेकर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी भी शेयर की है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में इस बात पर रोशनी डाली है कि विप्रो ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कॉन्सटेंट करेंसी में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.3 प्रतिशत और साल-दर-साल आधार पर 6.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। रुपये में कंपनी का रेवेन्यू 22,208 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर तिमाही के मुकाबले फ्लैट रहा, मगर साल-दर-साल आधार पर इसमें 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें -

ये है विप्रो का मजबूत पक्ष

रेलिगेयर ब्रोकिंग ने कहा कि विप्रो ने Q4FY24 के लिए मिले-जुले फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि विप्रो के पास मजबूत क्षमता, अच्छा कस्टमर बेस और शानदार फ्यूचर के लिए मैनेजमेंट का फोकस है। इसीलिए ब्रोकिंग फर्म ने विप्रो के शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

End Of Feed