Mid और Small Cap में कैसे बनाएं पैसा? जानिए एक्सपर्ट की राय

Mid and Small Cap Tips: ऐसे में फाईनेंशियल ईयर के पहले कारोबार दिन 3 अप्रैल को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अंत में बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस वोलेटाइल मार्केट के बीच ईटी नाउ स्वदेश ने योगेश पाटिल से बात की है।

नया फाईनेंशियल शुरू हो चुका है।

Mid and Small Cap Tips: नया फाईनेंशियल शुरू हो चुका है। ऐसे में फाईनेंशियल ईयर के पहले कारोबार दिन 3 अप्रैल को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अंत में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस वोलेटाइल मार्केट के बीच ईटी नाउ स्वदेश ने योगेश पाटिल से बात की है जो LIC म्यूचअल फंड असेट मैनेजमेंट के CIO हैं। वह Mid और Small Cap अगले तिमाहियों में कैसा रह सकता है उसके बारे में बता रहे हैं।

सवाल- मौजूदा बाजार की चाल से कितने चिंतिंत हैं? आनें वाले तिमाही में मार्केट की चाल कैसे रहेगी।

जवाब- घरेलू बाजार में कम अवधि में उतार-चढ़ाव रहेगा ऐसे में निवेशकों को लंबी अवधि के लिए प्लान करना चाहिए। इक्विटी में 5-6 साल के लिए निवेश करना फायदेमंद होगा। निवेशकों को अवधि और एसेट एलोकेशन पर फोकस करना होगा।

End Of Feed