Share Market News: ‘1 लाख पार पहुंचेगा सेंसेक्स’, बढ़ेगी लोगों की कमाई, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक ने जताई उम्मीद

उभरते बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के साथ भारतीय शेयर बाजार (Share Market India) ने इस साल सितंबर में पहली बार 85,000 अंक का आंकड़ा पार किया। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने पूर्वानुमान जताया है कि मजबूत आय वृद्धि और घरेलू पूंजी प्रवाह, व्यापक आर्थिक स्थिरता के समर्थन से सेंसेक्स 1,05,000 के स्तर पर पहुंच सकता है। इस साल 24 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 85,044 (रिकॉर्ड ऊंचाई) पर पहुंचा था।

1 लाख पार पहुंचेगा सेंसेक्स’, बढ़ेगी लोगों की कमाई

Share Market India: उभरते बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के साथ भारतीय शेयर बाजार (Share Market India) ने इस साल सितंबर में पहली बार 85,000 अंक का आंकड़ा पार किया। अब बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान लगाया है कि इस तेजी के परिदृश्य में अगले साल के अंत तक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ऐतिहासिक एक लाख के स्तर को पार कर सकता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने पूर्वानुमान जताया है कि मजबूत आय वृद्धि और घरेलू पूंजी प्रवाह, व्यापक आर्थिक स्थिरता के समर्थन से सेंसेक्स 1,05,000 के स्तर पर पहुंच सकता है। जब सेंसेक्स ने 85 हजार का आंकड़ा पार किया था, तब देश के अर्थशास्त्रियों ने भी ऐसे ही पूर्वानुमान लगाए थे।

इस साल भी रिकॉर्ड ऊंचाई

इस साल 24 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 85,044 (रिकॉर्ड ऊंचाई) पर पहुंचा था। इसी दिन निफ्टी 30 अंक बढ़कर 25,969 पर पहुंच गया था। 50 शेयरों वाला यह इंडेक्स भी 25,975 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। इन्फोमेरिक्स रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. मनोरंजन शर्मा ने आईएएनएस से कहा था, "सेंसेक्स इस साल या तो अगले साल की शुरुआत में 1 लाख अंक तक पहुंच जाएगा। यह एक हाई लेवल होगा, लेकिन भारत में निश्चित रूप से शेयर बाजार में तेजी का दौर है।"

End Of Feed