BSE Bonus Share Issue: बिना पैसे खर्च किए FREE में मिलेंगे BSE के बोनस शेयर, आज होगा बड़ा फैसला, चेक करें डिटेल

BSE Bonus Share Record Date: प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में है। कंपनी ने गुरुवार को इस हफ्ते की शुरुआत में एक्सचेंज फाइलिंग में बोनस शेयर जारी करने की जानकारी दी। बीएसई ने बोनस शेयर के ऐलान की तारीख तय कर दी है, जो कि आज है।

BSE Bonus Share Record Date

BSE जारी करेगी बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • BSE जारी करेगी बोनस शेयर
  • आज है बोर्ड की बैठक
  • 2022 में भी दिए थे बोनस शेयर

BSE Bonus Share Record Date: प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में है। कंपनी ने गुरुवार को इस हफ्ते की शुरुआत में एक्सचेंज फाइलिंग में बोनस शेयर जारी करने की जानकारी दी। बीएसई ने बोनस शेयर के ऐलान की तारीख तय कर दी है, जो कि आज है। आज इसका बोर्ड एक बैठक करेगा। यदि बीएसई का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने के फैसले पर मुहर लगा देता है तो ये इसके इतिहास में ऐसा दूसरा मौका होगा, जब BSE ने बोनस शेयर जारी किए हों।

ये भी पढ़ें -

8th Pay Commission: क्या 8वें वेतन आयोग के नियम हो गए तय? सरकार से संसद में हुआ सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

1 शेयर पर दिए थे दो बोनस शेयर

BSE एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, जिसकी स्थापना 1875 में की गयी थी। बीएसई ने मार्च 2022 में 2:1 के अनुपात में बोनस जारी करने की घोषणा की थी, जिसका मतलब है कि एलिजिबल शेयरहोलडर्स को हर 1 शेयर के लिए 2 बोनस शेयर दिए गए।

BSE Bonus Share Date 2025

एनएसई पर बीएसई की तरफ से की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए इसका बोर्ड 30 मार्च, रविवार को बैठक करेगा। बीएसई ने कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक रविवार, 30 मार्च, 2025 को होने वाली है।"

BSE Q4 Results FY 2025 Date

चौथी तिमाही के नतीजों पर स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि इस मामले में बोर्ड बैठक की तारीख अलग से सूचित की जाएगी। शुक्रवार को NSE पर बीएसई का शेयर 753.65 रु या 16.09 फीसदी की मजबूती के साथ 5,438 रु पर बंद हुआ था।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर बोनस शेयर इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited