Anil Ambani: BSES की नई पेशकश, अप्लाई करने के कुछ घंटों में लगेगा बिजली कनेक्शन, टाटा-अडानी को चुनौती देंगे अनिल अंबानी
Anil Ambani: अनिल अंबानी की कंपनी की यह नई स्कीम टाटा ग्रुप की टाटा पावर और गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की अडानी पावर और अन्य बिजली कंपनियों के सामने चुनौती खड़ी कर सकती है। अडानी पावर एक भारतीय मल्टीनेशनल बिजली और ऊर्जा कंपनी है।
बीएसईएस की नई तत्काल योजना
- BSES की नई पेशकश
- कुछ घंटों में लगेगा बिजली कनेक्शन
- जिस दिन अप्लाई उसी दिन मिलेगा कनेक्शन
Anil Ambani: अनिल अंबानी की BSES ने 24 घंटे में अस्थायी बिजली कनेक्शन देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस सर्विस का मकसद त्योहारों, मेलों और शादियों के दौरान जनरेटर के उपयोग को कम करना, प्रदूषण को कम करने और बिजली चोरी को रोकने में मदद करना है। कंज्यूमर ग्राहक सेवा केंद्रों, व्हाट्सएप या डिजिटल सर्विस सेंटर के जरिए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएसईएस ने त्योहारी सीजन से पहले धूमधाम से त्योहार मनाने और प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में उसी दिन (जिस दिन आवेदन उसी दिन कनेक्शन) अस्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ‘तत्काल’ योजना शुरू की है।
ये भी पढ़ें -
टाटा और अडानी ग्रुप के सामने चुनौती
अनिल अंबानी की कंपनी की यह नई स्कीम टाटा ग्रुप की टाटा पावर और गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की अडानी पावर और अन्य बिजली कंपनियों के सामने चुनौती खड़ी कर सकती है। अडानी पावर एक भारतीय मल्टीनेशनल बिजली और ऊर्जा कंपनी है।
यह गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों में काम करती है। हालांकि टाटा पावर-डीडीएल ने भी त्योहारी सीजन से पहले सेम-डे अस्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए ‘तत्काल’ योजना शुरू की है।
ध्वनि और वायु प्रदूषण में कमी आएगी
बीएसईएस के ‘तत्काल’ कनेक्शन डीजल जनरेटर का एक स्थायी ऑप्शन है, जिससे ध्वनि और वायु प्रदूषण में कमी आएगी। बयान में कहा गया है कि ये अस्थायी कनेक्शन कॉस्ट इफेक्टिव और सुरक्षित हैं।
इस पहल से नए कनेक्शन के लिए वेटिंग पीरियंड सात दिनों से घटकर कुछ घंटों का रह जाएगा। पावर सप्लाई कंपनी बीएसईएस ने कहा कि त्योहारों के दौरान भरोसेमंद बिजली सप्लाई के महत्व को समझते हुए उसने अपने संचालन और रखरखाव दलों को हाई अलर्ट पर रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited