Anil Ambani: BSES की नई पेशकश, अप्लाई करने के कुछ घंटों में लगेगा बिजली कनेक्शन, टाटा-अडानी को चुनौती देंगे अनिल अंबानी

Anil Ambani: अनिल अंबानी की कंपनी की यह नई स्कीम टाटा ग्रुप की टाटा पावर और गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की अडानी पावर और अन्य बिजली कंपनियों के सामने चुनौती खड़ी कर सकती है। अडानी पावर एक भारतीय मल्टीनेशनल बिजली और ऊर्जा कंपनी है।

बीएसईएस की नई तत्काल योजना

मुख्य बातें
  • BSES की नई पेशकश
  • कुछ घंटों में लगेगा बिजली कनेक्शन
  • जिस दिन अप्लाई उसी दिन मिलेगा कनेक्शन
Anil Ambani: अनिल अंबानी की BSES ने 24 घंटे में अस्थायी बिजली कनेक्शन देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस सर्विस का मकसद त्योहारों, मेलों और शादियों के दौरान जनरेटर के उपयोग को कम करना, प्रदूषण को कम करने और बिजली चोरी को रोकने में मदद करना है। कंज्यूमर ग्राहक सेवा केंद्रों, व्हाट्सएप या डिजिटल सर्विस सेंटर के जरिए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएसईएस ने त्योहारी सीजन से पहले धूमधाम से त्योहार मनाने और प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में उसी दिन (जिस दिन आवेदन उसी दिन कनेक्शन) अस्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ‘तत्काल’ योजना शुरू की है।
ये भी पढ़ें -

टाटा और अडानी ग्रुप के सामने चुनौती

अनिल अंबानी की कंपनी की यह नई स्कीम टाटा ग्रुप की टाटा पावर और गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की अडानी पावर और अन्य बिजली कंपनियों के सामने चुनौती खड़ी कर सकती है। अडानी पावर एक भारतीय मल्टीनेशनल बिजली और ऊर्जा कंपनी है।
End Of Feed