IEC 2024 में बोले सिंधिया, BSNL में बड़े तेजी से हो रही रिकवरी; जून 2025 तक लॉन्च करेंगे 5G

India Economic Conclave 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL वित्तीय सुधार की दिशा में अग्रसर है और कंपनी अगले साल के मध्य से 5G लॉन्च की ओर बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के वित्तीय सुधार और अगले साल 5G लॉन्च की योजना के बारे में जानकारी दी। जानें BSNL की प्रगति और सरकार की योजना के बारे में।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ।

India Economic Conclave 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में टेलीकॉम डेवलपमेंट के बारे में बताते हुए कहा कि भारत सरकार इंडिया पोस्ट के रिवाइवल के लिए कई कदम उठा रही है, जिसमें लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स, पार्सल और मेल सेवाओं के अलावा बीमा और नागरिक-केन्द्रित सेवाएं जैसे पासपोर्ट डिलीवरी शामिल हैं।

तेजी से बढ़ रही BSNL

केंद्रीय मंत्री ने BSNL के बारे में बात करते हुए कहा कि यह कंपनी अब अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 सालों में BSNL के रेवेन्यू में 12% की बढ़तरी हुई है और कंपनी ने 21,000 करोड़ रुपये की इनकम हासिल की है। इसके साथ ही खर्चों में भी 2% की कमी आई है। BSNL ने 2021 में EBITDA पॉजिटिव स्थिति हासिल की थी और अब यह अधिक लाभ कमा रही है। 2021 में BSNL का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,100 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 2,300 करोड़ रुपये हो गया है।

BSNL के 5G योजना का भविष्य

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि BSNL अगले साल मई या जून तक 1 लाख टावर स्थापित करने की योजना बना रही है, जिनमें से कुछ टावर 5G तकनीक पर स्विच किए जाएंगे। BSNL ने 4G कोर विकसित किया है और C-DOT और TCS जैसे भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर अपने नेटवर्क का निर्माण किया है। सिंधिया ने यह भी कहा कि भारत अब केवल पाँचवां देश है जिसके पास अपना 4G हार्डवेयर और स्टैक है।

End Of Feed