197 रु में 70 दिन एक्टिव रहेगा मोबाइल, कॉलिंग समेत बेहद शानदार हैं बेनेफिट, जानें किस कंपनी का है रिचार्ज प्लान
BSNL Rs 197 Recharge Plan: बीएसएनएल के 197 रु वाले प्लान में 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। इसमें मुंबई-दिल्ली समेत नेशनल रोमिंग भी शामिल होगी। वहीं 15 दिन तक रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। उसके बाद डेटा स्पीड 40 केबीपीएस रह जाएगी।

बीएसएनएल का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान है 70 दिनों की वैलिडिटी वाला
- 197 रु के प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी
- बीएसएनएल का है प्लान
- 15 दिनों के लिए मिलते हैं फ्री बेनेफिट
BSNL Rs 197 Recharge Plan: हर महीने या तीन महीने में मोबाइल रिचार्ज प्लान का खर्च जेब पर एक बोझ की तरह है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के प्लान भी पहले की तरह सस्ते नहीं हैं। ऐसे में आपके पास एक अन्य कंपनी के सस्ते प्लान का ऑप्शन है। ये है बीएसएनएल (BSNL), जिसके पास कई ऐसे सस्ते प्लान हैं, जिनकी वैलिडिटी काफी अच्छी है। इन्हीं में एक प्लान है 197 रु का, जिसमें 70 दिनों की वैलडिटी मिलती है।
ये भी पढ़ें - 5 सेकंड का आइडिया और 'चटनी' पहुंचा दी यूके-यूएस, दो दोस्त कमा रहे 6 करोड़
क्या हैं प्लान के बेनेफिट
बीएसएनएल के 197 रु वाले प्लान में 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। इसमें मुंबई-दिल्ली समेत नेशनल रोमिंग भी शामिल होगी। वहीं 15 दिन तक रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। उसके बाद डेटा स्पीड 40 केबीपीएस रह जाएगी।
70 दिनों की वैलिडिटी
इस प्लान में आपको रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। ये सारे फ्री बेनेफिट्स शुरुआती 15 दिनों के लिए हैं। मगर आपका प्लान 70 दिन तक एक्टिव रहेगा, जिसमें इनकमिंग कॉल शामिल है। वरना जियो और रिलायंस में 15 दिन बाद इनकमिंग बंद हो जाती है।
15 दिन बाद लगते हैं चार्ज
बीएसएनएल की वेबसाइट के अनुसार फ्री बेनेफिट्स के बाद लोकल/एसटीडी कॉल चार्ज 1 रुपये प्रति मिनट और वीडियो कॉल 1.3 रुपये प्रति मिनट लगेगा। वहीं लोकल और एसटीडी एसएमएस का चार्ज 2 रुपये और लोकल एसएमएस का चार्ज 80 पैसे होगा। वहीं डेटा चार्ज 25 पैसे प्रति एमबी होगा।
कई सर्किलों में 4जी सर्विस शुरू
अब महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी (पूर्व), यूपी (पश्चिम), उत्तरांचल, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चेन्नई टेलीकॉम जिला, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड और कर्नाटक सर्किल में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क भी शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

सोना 1400 रुपये उछला, चांदी 98000 रुपये प्रति किलो पर पहुंची, जानें अपने शहर का रेट

ENIL Q4FY25 Result: एंटरटेनमेंट नेटवर्क का आया रिजल्ट, सालाना रेवेन्यू बढ़ा, डिजिटल और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में दिखी मजबूती; डिविडेंड का भी हुआ ऐलान

शनिवार, 17 मई को बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? जानिए पूरे भारत में बैंक छुट्टियों का अपडेट

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट

Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited