Buddha Purnima Bank Holiday: 23 मई को बैंक बंद रहेंगे, जानिए किन राज्यों और शहरों में बैंकों में रहेगी छुट्टी

Buddha Purnima Bank Holiday 2024:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक कुछ राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा के दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं किन राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे। (तस्वीर-Canva)

Buddha Purnima Bank Holiday 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश लिस्ट के मुताबिक कुछ राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा के दिन प्राइवेट और सरकारी बैंक 23 मई (गुरुवार) को बंद रहेंगे। लेकिन डिजिटल बैंकिंग सर्विस उपलब्ध रहेंगी। कई राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा के लिए बैंक बंद हैं। इस महीने यानी मई 2024 में कम से कम 10 छुट्टियां हैं। इसमें हर दूसरे और चौथे हफ्ते में शनिवार की छुट्टी और हर हफ्ते के सभी रविवार शामिल हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि छुट्टियों की लिस्ट राज्यवार अलग-अलग होती है और आरबीआई राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए सभी बैंकों का अवकाश कैलेंडर तय करता है। आइए जानते हैं किन राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा के दिन बैंक बंद रहेंगे।

किन राज्यों और शहरों में बंद हैं बैंक?

त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तरा खंड, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इन शहरों में भी बैंक बंद रहेंगे- अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर।

मई में बैंक की छुट्टियां

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक मई 2024 में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। मई में महाराष्ट्र दिवस या मई दिवस (मजदूर दिवस), लोकसभा आम चुनाव 2024, रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, बसवा जयंती या अक्षय तृतीया, लोकसभा आम चुनाव 2024, राज्य दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और नजरूल जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहते हैं। भारत सरकार द्वारा घोषित केवल तीन राष्ट्रीय अवकाश हैं- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), और गांधी जयंती (2 अक्टूबर)।
End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed