Budget 2023: बजट में रेलवे को मिल सकते हैं ये 5 तोहफे! यात्रियों को भी होगा फायदा

Budget 2023: 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री रेलवे सेक्टर के लिए पांच बड़े ऐलान कर सकती है। इनमें नई वंदे भारत ट्रेनों सहित हाइड्रोजन ईंधन आधारित ट्रेनें भी शामिल हैं।

Budget 2023: बजट में रेलवे को मिल सकते हैं ये 5 तोहफे

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर से पेश किया जाएगा। हर साल लोग रेलवे के लिए सरकार के लक्ष्य और प्लान का इंतजार करते हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस बार सरकार नई ट्रेनों, नए किराए और रेलवे (Indian Railways) की ओर से प्रदान की जाने वाली नई सुविधाओं के बारे में घोषणा करेगी। इस साल रेलवे के लिए बजट 2023 (Budget 2023) में कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

आइए जानते हैं कि केंद्र सरकार की ओर से रेलवे के लिए कौन सी बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं -

संबंधित खबरें
  • सरकार 500 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat trains) का तोहफा दे सकती है। देश में अब तक आठ वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा 35 हाइड्रोजन ईंधन आधारित ट्रेनें (Hydrogen fuelled trains) का भी ऐलान किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही वित्त मंत्री अपने बजट भाषण (Budget Speech) में साइड एंट्री के साथ 4,000 नए डिजाइन वाले ऑटोमोबाइल कैरियर कोच का भी ऐलान कर सकती है।
  • इतना ही नहीं, केंद्र सरकार 5,000 एलएचबी (LHB) कोच और 58,000 वैगन को भी अंतिम रूप दे सकती है।
  • अगले महीने की पहली तारीख को भारतीय रेलवे को वित्त वर्ष 24 के बजट के तहत 23 अरब डॉलर यानी लगभग 1.9 लाख करोड़ का आवंटन मिलने की संभावना है।
संबंधित खबरें
End Of Feed