Budget 2023: भारत बन सकता है डाटा सेंटर का मैगनेट, वित्त मंत्री से ये हैं उम्मीदें

Budget 2023 Expectation: डाटा सेंटर को अब आधारभूत संरचना का दर्जा दिए जाने के साथ, भारतीय स्वामित्व वाले डाटा सेंटर्स को समर्थन मिलना चाहिए। आगामी बजट में इंडस्ट्री को भूमि, निर्माण, यांत्रिक और प्लंबिंग लागत से संबंधित प्रोत्साहन या पूंजी सब्सिडी की उम्मीद हैं।

Photo : iStock

डाटा सेंटर को क्या वित्त मंत्री देंगी तोहफा

Budget 2023 Expectation:कोरोना वायरस महामारी के चलते देश को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन बावजूद इसके भारत की आर्थिक विकास दर पिछले कुछ सालों में स्थिर रही है। पिछले साल हमारे देश ने आजादी के 75 साल और अब तक की उपलब्धियों का उत्सव मनाया। भारत ने India@100 की ओर एक यात्रा भी शुरू की है, जिसका उद्देश्‍य 2047 तक देश को और अधिक समृद्ध अर्थव्यवस्था बनाना है। अगले 25 सालों के लिए अमृत काल के इस चरण में, कई क्षेत्र देश के विकास में सक्रिय रूप से योगदान देंगे और इन्हीं में तकनीक उद्योग देश के आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए तैयार है। यह डाटा सुरक्षा बिल, साइबर सुरक्षा की दृष्टिकोण से और और डाटा सेंटर उद्योग में भारत की स्थिति को सुदृढ़ करेगा ।
एशिया प्रशांत क्षेत्र में हमारा देश धीरे-धीरे डाटा सेंटर्स के लिए राजधानी के रूप में उभर रहा है, साथ ही एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए डाटा सेंटर्स की मांग की पूर्ति करेगा । इसके अलावा, कई बहुराष्ट्रीय हाइपरस्केलर विशाल डाटा सेंटर बनाकर और डाटा होस्ट कर उद्योग को आगे बढ़ा रहे हैं। दरअसल, JLL ने कहा है कि 2022-2024 के दौरान मौजूदा और नए खिलाडि़यों द्वारा क्षमता विस्तार के परिणामस्वरूप 804 MW की अतिरिक्त क्षमता होने की उम्मीद है।
डाटा सेंटर को अब आधारभूत संरचना का दर्जा दिए जाने के साथ, भारतीय स्वामित्व वाले डाटा सेंटर्स को समर्थन मिलना चाहिए। हम आगामी बजट में भूमि, निर्माण, यांत्रिक और प्लंबिंग लागत से संबंधित प्रोत्साहन या पूंजी सब्सिडी देखने की उम्मीद करते हैं।
End Of Feed
अगली खबर