गरीबों के लिए मकान-रोटी का इंतजाम, PMAY का बजट और अन्न योजना की अवधि बढ़ी
Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2034-24 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में नौकरी पेशा वाले लोगों को टैक्स में राहत देने की घोषणा हुई। अब सात लाख रुपए तक की कमाई करने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
पीएमएवाई का बजट सरकार ने बढ़ा दिया है।
Budget 2023 : बजट 2023 में गरीबों के आशियाने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया। इस घोषणा से गरीब परिवारों को अपने घर का सपना साकार हो सकेगा। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में खर्च राशि 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपए करने की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों और शहरों को शहरी नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
शहरी विकास के लिए कोषवित्त मंत्री की ओर से यह घोषणा भी की गई कि केंद्र सरकार शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास कोष की तर्ज पर शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास कोष की स्थापना करेगी तथा इसका प्रबंधन राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार ने शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास कोष पर हर साल 10,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ाने का एलान किया। इससे बरेली मंडल में 22.79 लाख कार्डधारकों के परिवार लाभान्वित होंगे। बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के समय हमने 80 करोड़ गरीब लोगों को अनाज उपलब्ध कराकर सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भूखा ना सोए।
7 लाख तक कोई टैक्स नहींवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2034-24 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में नौकरी पेशा वाले लोगों को टैक्स में राहत देने की घोषणा हुई। अब सात लाख रुपए तक की कमाई करने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा कृषि, किसानों एवं महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुईं। कस्टम ड्यूटी घटाने की वजह से मोबाइल फोन एवं टीवी सस्ते होंगे जबकि सिगरेट, शराब, सोना, चांदी महंगे हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited