कम टैक्स के चक्कर नहीं कर पाएंगे बचत ! ज्यादा ब्याज का भी नहीं होगा फायदा
Budget 2023, Income Tax New Regime: नए टैक्स सिस्टम में 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये की मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी। यानी पीपीएफ, ईपीएफ, बच्चों की एजुकेशन फीस, एचआरए और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे नहीं मिलेंगे। इसके अलावा 80 डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर मिलने वाली टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलेगा।
बचत से ज्यादा खर्च पर फोकस !
Budget 2023, Income Tax New Regime: बजट 2023-24 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर मिडिल क्लास को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दे दी है। अब उसके पास कम टैक्स रेट पर जाने का विकल्प है। लेकिन नए टैक्स रिजीम में यह फायदे इस शर्त पर मिलेंगे कि आपको पोस्ट ऑफिस , इन्श्योंरेंस, होम लोन आदि पर मिलने वाली टैक्स छूट नहीं मिलेगी। ऐसे में साफ है कि अगर आप कम टैक्स देना चाहते हैं तो इस तरह की बचत और इंश्योरेंस जैसी सुरक्षा लेने का दबाव नहीं होगा।संबंधित खबरें
टैक्स बचाने के चक्कर में हो जाती है बचतसंबंधित खबरें
नए टैक्स सिस्टम में 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये की मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी। यानी पीपीएफ, ईपीएफ, बच्चों की एजुकेशन फीस, एचआरए और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे नहीं मिलेंगे। इसके अलावा 80 डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर मिलने वाली टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं होम लोन पर 2 लाख रुपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती हैं। इस तरह के फायदे भी नए टैक्स रिजीम में नहीं मिलेंगे। संबंधित खबरें
जिन लोगों ने पुरानी टैक्स रिजीम को अपनाया हुआ है वह लोग टैक्स बचाने के लिए मजबूरी में पीपीएफ, इनश्योरेंस पॉलिसी आदि में निवेश करते हैं। और इसी उन्हें न केवल ज्यादा ब्याज मिलता है बल्कि हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस के जरिए आर्थिक सुरक्षा की गारंटी मिलती है। संबंधित खबरें
सरकार क्या चाहती हैसंबंधित खबरें
असल में नए टैक्स रिजीम में छूट पाने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को हटाने से सरकार की मंशा साफ है कि लोग इस तरह की बचत दबाव में नहीं करें। और उस पैसे को खर्च करें। जिससे इकोनॉमी में वह पैसा पहुंचे। और इकोनॉमी को रफ्तार मिले। सरकार के इस कदम के जरिए उन्हें फायदा पहुंचने वाला है जिनके ऊपर देनदारियां और बचत का दबाव कम हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited