Budget 2023 Income Tax Expectations: इनकम टैक्स पर 5 साल का खत्म होगा सूखा, वित्त मंत्री करेंगी ये बड़े ऐलान !

Budget 2023-24 Income Tax Slabs and Rates Expectations: आखिरी बार साल 2017-18 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था। ऐसे में इस बार वित्त मंत्री से बड़ी राहत की उम्मीद करदाता कर रहा है। वहीं नए टैक्स रिजीम में 10 फीसदी का स्लैब साल 2020 में जोड़ा गया। लेकिन ज्यादातर करदाता को नया रिजीम रास नहीं आया। ऐसे में उसे टैक्स रेट पर राहत नहीं मिली।

Union Budget 2023-24 Income Tax Slabs and Rates Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करने जा रही हैं। बजट में आम आदमी को सबसे ज्यादा जिस चीज का इंतजार रहता है, वह इनकम टैक्स पर वित्त मंत्री का ऐलान होता है। पिछले 5 साल से देखा जाय तो टैक्स रिजीम चेंज करने के अलावा करदाता को इनकम टैक्स में कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। आखिरी बार साल 2017-18 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था। ऐसे में इस बार वित्त मंत्री से बड़ी राहत की उम्मीद करदाता कर रहा है। वहीं नए टैक्स रिजीम में 10 फीसदी का स्लैब साल 2020 में जोड़ा गया। लेकिन ज्यादातर करदाता को नया रिजीम रास नहीं आया। ऐसे में उसे टैक्स रेट पर राहत नहीं मिली।

महंगाई बढ़ी डेढ़ गुना

साल 2017-18 के लिए जब इनकम टैक्स में बदलाव किए गए थे। तो उस समय से आम आदमी को करीब डेढ़ गुना तक महंगाई का सामना करना पड़ा है। ऐसे में एक्सपर्ट से लेकर करदाता इस बात की उम्मीद कर रहे हैं, महंगाई को देखते हुए वित्त मंत्री इनकम टैक्स पर राहत देकर उनकी जेब का बोझ कम करें। अप्रैल 2018 में रिटेल महंगाई दर 4.28 फीसदी थी। जो कि अक्टूबर 2022 से पहले 7 फीसदी से ऊपर फरवरी 2022 से रही है। इस दौरान अप्रैल में तो यह 7.8 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी। इसमें भी खाने-पीने की कीमतों ने आम आदमी को कहीं ज्यादा परेशान किया है। जिसका सीधा असर उसकी बचत और खर्च पर हुआ है।

अभी इतना देना पड़ता है इनकम टैक्स

इनकम लेवल (स्लैब)पुराना टैक्स रेट रिजीमनया टैक्स रेट रिजीम
2,50,000 रुपये तक0%0%
2,50,001 रुपये से 5,00,000 रुपये तक5%5%
5,00,001 से 7,50,000 रुपये तक20%10%
7,50,001 रुपये से 10,00,00020%15%
10,00,001 रुपये से 12,50,00030%20%
12,50,00130%25%
15,00,00030%30%
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed