Budget 2023: जेब में ज्यादा पैसा देकर 2024 पर नजर, महिला-छोटे कारोबारी को भी लुभाया

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम पूर्ण बजट में सभी तबकों को साधने का प्रयास किया। डायरेक्ट टैक्सपेयर्स, बुजुर्गों, पेंशनभोगियों, महिलाओं, किसानों, युवाओं का ध्यान रखा गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार ने इस बजट जरिये सभी तबकों को साधने की कोशिश की। एक तरफ टैक्सपेयर्स को साधने की कोशिश की। दूसरी ओर किसानों, गरीबों के लिए कई योजनाओं के जरिये लुभाने का प्रयास किया। मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों इनकम टैक्स में राहत दी। लघु बचत योजनाओं के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गों, पेंशनभोगियों और नई बचत योजना से महिलाओं को भी खुश करने का प्रयास किया। बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करने के लिए कदम उठाए। इसके लिए खर्चों में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी की। देखा जाए तो कुल मिलाकर सभी का ध्यान रखने की कोशिश की गई। सीतारमण ने अपना 5वां पूर्ण बजट ऐसे समय पेश किया जब वैश्विक चुनौतियों के कारण अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ रही है और सामाजिक क्षेत्रों पर खर्च बढ़ाने के साथ स्थानीय स्तर पर विनिर्माण को प्रोत्साहन बढ़ाने की जरुरत है।

व्यक्तिगत इनकम टैक्स छूट सीमा बढ़ी

नई टैक्स व्यवस्था के तहत अगले वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से व्यक्तिगत इनकम टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की आय 7 लाख रुपए है, उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा। अबतक यह सीमा 5 लाख रुपए थी। साथ ही टैक्स स्लैब को 7 से घटाकर 5 किया गया है। साथ ही अधिभार की दर 37 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने के बाद कर की अधिकतम दर 42.7 प्रतिशत से घटकर लगभग 39 प्रतिशत रह जाएगी।

End Of Feed