Budget 2023 New Income Tax Slabs and Rates: 7 लाख रुपये इनकम तक कोई इनकम टैक्स नहीं, नए रिजीम में मिलेगा फायदा

Budget 2023 New Income Tax Slabs and Rates: वित्त मंत्री ने इस बार बजट में 7 लाख रुपये तक कोई टैक्स का प्रावधान नहीं है। साथ ही वित्त मंत्री ने नई रिजीम में 2.5 लाख रुपये तक छूट की सीमा को 3 लाख कर दिया है।

Budget 2023 New Income Tax Slabs and Rates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में इनकम टैक्स पर मिडिल क्लास से लेकर उच्च आय वर्ग सभी को लुभाया है। वित्त मंत्री ने न केवल नए टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर दिया है। इन बदलवाों के बाद आपको कम टैक्स देना होगा।
अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री के अनुसार नए टैक्स स्लैब के अनुसार अब लोगों को रिबेट के साथ 7 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। पहले टैक्स छूट के विकल्पों को अपनाने के बाद 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना पड़ता था। अब 2 लाख रुपये का अतिरक्त फायदा मिलेगा।
नई कर व्यवस्था से कितनी राहत
वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि नई कर व्यवस्था से लोगों को टैक्स पर बड़ी बचत होगी। जो इस प्रकार है-
End Of Feed