Budget 2023: PF के बदल गए नियम, जानें एक अप्रैल से क्या होने वाला है बदलाव

Budget 2023 New PF Rules: एक अप्रैल 2023 के बाद से आपको पीएफ पर पैसा निकालने में खास सावधानी रखनी होगी। क्योंकि नए वित्त वर्ष टीडीएस और दूसरे प्रावधान में बदलाव किया गया है।

नए नियम एक अप्रैल से लागू होंगे

Budget 2023 New PF Rules: Budget 2023 New PF Rules: बजट 2023 में पीएफ को लेकर अहम बदलाव किए गए हैं। इसके तहत पीएफ से पैसा निकालने और उस पर लगने वाले टैक्स के नियम बदले हैं। ऐसे में एक अप्रैल 2023 के बाद से आपको पीएफ पर पैसा निकालने में खास सावधानी रखनी होगी। इसके तहत उन खाताधारकों को राहत मिली है, जिनके पीएफ अकाउंट पैन से लिंक नहीं है।

संबंधित खबरें

इस स्थिति में 10 फीसदी कम देना होगा टीडीएस

संबंधित खबरें

बजट में टीडीएस को लेकर एक अहम बदलाव किया गया है। अगर किसी व्यक्ति का पीएफ अकाउंट पैन से लिंक नहीं है तो उससे पैसा निकालने पर लगने वाले टीडीएस में कटौती की गई है। यानी 1 अप्रैल 2023 के बाद पैसा निकालने पर 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी ही टीडीएस देना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed