चुनावी बजट 'सपनों के सौदागर' जैसा, सिर्फ 'हम दो-हमारे दो' पर मोदी सरकार ने दिया जोर- विपक्ष, जानें- कौन क्या बोला?

Budget 2023 Political Reactions in Hindi: इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को “पूर्णत: अवसरवादी” और “जन विरोधी” करार दिया। उन्होंने कहा कि गरीब वंचित रह जाएंगे और सिर्फ एक वर्ग के लोगों को इस बजट से फायदा होगा।

Budget 2023 Political Reactions in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र में उनके नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भले ही आम बजट 2023-24 को आकांक्षाओं से भरे समाज के सपनों को पूरा करने वाला बताया हो, मगर विपक्षी दलों ने इसे पूर्ण रूप से चुनावी कदम करार दिया। कहा कि यह आने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है और यह सिर्फ सपनों के सौदागर सरीखा है। केंद्रीय बजट में सिर्फ हम दो (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) - हमारे दो (मुकेश अंबानी-गौतम अडानी) पर फोकस किया गया है। आइए, जानते हैं कि किस दल की ओर से किस तरह की प्रतिक्रिया आई है:

संबंधित खबरें

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के अनुसार, बजट में कुछ अच्छी चीजें हैं, पर इसमें MNREGA, गांव में रहने वाले गरीब श्रमिक, बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नहीं कहा गया। बुनियादी सवालों के जवाब अभी भी दिए जाने बाकी हैं। कांग्रेस के के.सुरेश ने कहा, "यह प्रो-कॉरपोरेट बजट है। अडानी के हितों को इस बजट में पूरा किया गया है। ये अडानी, अंबानी और गुजरात के लिए है।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed