Budget 2023: मुश्किल नहीं है बजट को समझना, बस इन शब्दों का जान लें मतलब

Union Budget 2023-24: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार की ओर से यूनियन बजट 1 फरवरी 2023 को पेश किया जाएगा। बजट को समझने के लिए आपको कुछ शब्दों का मतलब पता होना चाहिए।

Budget 2023: मुश्किल नहीं है बजट को समझना, बस इन शब्दों का जान लें मतलब

Budget 2023: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बस थोड़े ही दिनों में अगले वित्त वर्ष के लिए देश का आम बजट (Union Budget) पेश करेंगी। देश के हर कारोबारी, टैक्सपेयर, महिला, पुरुष और सभी आम आदमियों के लिए बजट जितना अहम होता है, कई लोगों के लिए इसे समझना उतना ही मुश्किल होता है। लेकिन हम आपकी ये मुश्किल आसान करेंगे। अगर आप बजट में इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों का अर्थ समझ लेंगे, तो आपको वित्त मंत्री का बजट भाषण (Budget Speech) समझने में कोई मुश्किल नहीं होगी।

वित्त वर्ष

वैसे तो ज्यादातर लोगों को वित्त वर्ष (Financial Year) का अर्थ पता ही है। यह एक वित्तीय साल होता है, जो कि 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च तक चलता है।

कर निर्धारण साल

कर निर्धारण वर्ष यानी असेसमेंट वर्ष (Assessment Year) किसी भी वित्तीय साल का अगला साल होता है। अगर वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 होता है, तो असेसमेंट ईयर 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक होगा।

End Of Feed