Budget 2023:अमीरों को झटका,अब इस कमाई पर देना होगा टैक्स

Budget 2023 Tax on Insurance Premium: अगर कोई व्यक्ति एक वित्त वर्ष में 5 लाख से ज्यादा प्रीमियम जमा करता है तो, उससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा। इसमें ULIP प्लान को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही जो इंश्योरेंस पॉलिसी 31 मार्च 2023 तक जारी की जाएगी, उस पर भी नया नियम लागू नहीं होगा।

इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स

Budget 2023 Tax on Insurance Premium: नए वित्त वर्ष से इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर भी टैक्स लगेगा। यह टैक्स उन लोगों को देना होगा, जो अपनी एक या एक से ज्यादा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर साल में 5 लाख से ज्यादा प्रीमियम चुकाते हैं। अभी तक इंश्योरेंस से होने वाली रेग्युलर इनकम पूरी तरह टैक्स फ्री होती थी। वित्त मंत्री के इस कदम से ज्यादा इनकम वालों (HNI)को झटका लगेगा।

31 मार्च तक पुराना नियम लागू रहेगा

बजट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक वित्त वर्ष में 5 लाख से ज्यादा प्रीमियम जमा करता है तो, उससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा। इसमें ULIP प्लान को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही जो इंश्योरेंस पॉलिसी 31 मार्च 2023 तक जारी की जाएगी, उस पर भी नया नियम लागू नहीं होगा।

इस स्थिति में नहीं लागू होगा नियम

End Of Feed