Budget 2023: ये बड़े चहरे तैयार कर रहे हैं देश का बजट, जानिए इन धुरंधरों के बारे में

Budget 2023: अगर आपको नहीं पता है कि देश का बजट कौन तैयार करता है, तो आइए उन सभी धुरंधरों के बारे में जानते हैं जो यह अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करता है।

Budget 2023: ये बड़े चहरे तैयार कर रहे हैं देश का बजट

नई दिल्ली। वित्त मंत्रीय निर्मला सीतारमण कुछ ही दिनों में अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए देश का बजट पेश कर देंगी। देश का बजट बनाना आसान काम नहीं है। इसके लिए विचार- विमर्श और प्लानिंग करनी होती है। इस वार्षिक वित्तीय दस्तावेज को बनाना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, बल्कि कई लोग मिलकर इसे तैयार करते हैं। आइए डालते हैं केंद्रीय बजट (Union Budget) बनाने की टीम (Budget Team) पर एक नजर।

संबंधित खबरें

निर्मला सीतारमण

केंद्रीय बजट केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से पेश किया जाता है। इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को संसद में बजट दस्तावेज (Budget Speech) पढ़ेंगी। एफएम सीतारमण इस साल अपना 5वां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। उल्लेखनीय है कि देश की केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम देश के सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड है। केंद्रीय बजट 2020 पेश करते हुए उन्होंने लगातार 2.42 घंटे तक बात की।

संबंधित खबरें

टीवी सोमनाथन

वित्त और व्यय सचिव टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी और बजट दिग्गज हैं। वर्तमान में वित्त सचिव, सोमनाथन बजट की तैयारी का नेतृत्व कर रहे हैं क्योंकि वे राजकोषीय समेकन की दृष्टि न खोते हुए पूंजीगत व्यय के माध्यम से विकास को बढ़ावा देने के प्रमुख लक्ष्य को संतुलित करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed