Budget 2023: Modi सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट से लोगों को क्या उम्मीदें हैं ?

इस बार के आम बजट में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि क्या सैलरी क्लास के लोगों को सरकार से बड़ी राहत मिलेगी? मोदी सरकार ने 2014 में आखिरी बार टैक्स स्लैब में बदलाव किया था, इस बार कुछ नया और अलग होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Budget 2023: आम बजट (Budget 2023) पेश होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश करेंगी। इस साल पेश होने वाले इस सरकार के आखिरी पूर्ण बजट में आम लोगों को काफी कुछ उम्मीदें हैं, बुजुर्गों ने इस बजट में बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने की सरकार से गुजारिश और उम्मीदें लगाई हैं, वहीं, युवाओं ने सरकार से रोजगार बढ़ाने की मांग की।

नौकरी करने वाले लोगों ने टैक्स स्लैब में रियायत देने की मांग की, साथ ही व्यवसाय कर रहे नागरिकों का कहना है कि सरकार हम लोगों के लिए सुविधाओं को और बेहतर करें।

इस साल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी की गई है, जिस कारण लोगों पर ब्याज का बोझ बढ़ा है होम लोन पर अदा की जाने वाली ब्याज पर इनकम टैक्स की धारा 24(b) के तहत 2,00,000 लाख तक की छूट दी जाती है, बजट 2023 में इसके 5,00,000 रुपये तक किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

End Of Feed