Budget 2023: महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, महिला सम्मान बचत पत्र योजना होगी शुरू; ज्यादा मिलेगा ब्याज
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 को पेश किया। इस बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें थीं। जिस पर मोदी सरकार खड़ी भी उतरती दिखी है। आइए जानते हैं महिलाओं को मोदी सरकार के इस बजट से क्या-क्या लाभ मिलने वाला है।
बजट में महिलाओं के लिए क्या मिला
Budget 2023: केंद्र सरकार ने बजट 2023-24 में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
वित्त मंत्री ने अपने भाषणा में कहा- "आजादी के अमृत महोत्सव के स्मरणस्वरूप मार्च 2005 तक दो वर्ष की अवधि के लिए एक एककालिक नई लघु बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। यह महिलाओं या बालिकाओं के नाम पर आंशिक आहरण विकल्प के साथ 2 वर्षों की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की नियत ब्याज दर पर 2 लाख तक की जमा सुविधा का प्रस्ताव देगा।"
महिला सशक्तीकरण पर जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं सहायता समूह को लेकर ने कहा- "महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण एक अवसर है जो उपरोक्त क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके हमारी दृष्टि को प्राप्त करने में परिवर्तनकारी हो सकता है। दीन दयाल अंत्योदय योजना ने ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्वंय सहायता समूह में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। हम इन स्वंय सहायता समूह को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक पहुंचने में मदद करने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाएंगे।"
वित्त मंत्री ने बनाए रिकॉर्ड
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वाली छठी मंत्री बन गईं हैं। सीतारमण का बजट 2019 के बाद से उनका यह पांचवां बजट है। जिन अन्य मंत्रियों ने पांच सीधे वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत किए हैं, उनमें अरुण जेटली, पी चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
FPI Investment in India: जनवरी में एक दिन को छोड़ हर दिन विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, अब तक निकाले 44396 करोड़ रु
First Budget of India: इस शख्स ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट, जानें कितना था रेवेन्यू और एक्पेंडिचर
Mutual Fund vs Stocks: फर्स्ट टाइम इंवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार के बजाय MF चुनना है अक्लमंदी, एक नहीं कई हैं रीजन, जानें करोड़पति बनने का तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited