Budget 2024: पशुपालन, डेयरी, मछली और मुर्गी पालन से जुड़ी सहकारी समितियां ले सकेंगी नाबार्ड या अन्य बैंकों से उधार, बजट में हो सकती है घोषणा
Budget 2024: दो निधियों जैसे कि पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ) और डेयरी प्रोसेसिंग और अवसंरचना विकास निधि (डीआईडीएफ) को विलय करके किया जाएगा।
Budget 2024: केंद्र सरकार पशुपालन, डेयरी, मछली और मुर्गी पालन से जुड़ी सहकारी समितियों द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अलावा अन्य बैंकों से सीधे उधार लेने की अनुमति देने के कदम पर विचार कर रही है। लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक यह दो निधियों जैसे कि पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ) और डेयरी प्रोसेसिंग और अवसंरचना विकास निधि (डीआईडीएफ) को विलय करके किया जाएगा। जिसकी घोषणा अंतरिम बजट में हो सकती है। 2026-27 तक तीन वर्षों के लिए सब्सिडी एलिमेंट सहित व्यय लगभग ₹29,000 करोड़ होने की उम्मीद है।
लोन की पहुंच अभी सिर्फ कृषि क्षेत्र में
वर्तमान में, सहकारी समितियों के पास लोन के लिए केवल कृषि क्षेत्र के लिए देश के टॉप बैंक नाबार्ड तक पहुंच है और विलय से भविष्य में लोन लेने में प्रशासनिक आसानी होगी। यह कदम एएचआईडीएफ के कार्यकाल की समाप्ति के बाद उठाया गया है, जिसे अब अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ाया जा रहा है। जून 2020 में कैबिनेट ने 15,000 करोड़ रुपये के साथ AHIDF की स्थापना को मंजूरी दी। यह फंड डेयरी और मांस प्रसंस्करण के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना में निवेश को प्रोत्साहित करता है और निजी क्षेत्र में पशु चारा प्लांट की स्थापना की सुविधा प्रदान करता है।
पात्र लाभार्थी में कौन-कौन शामिल
योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), गैर-लाभकारी संगठन, निजी कंपनियां और व्यक्तिगत उद्यमी हैं, जिनके पास न्यूनतम 10% मार्जिन मनी योगदान है। शेष 90% अनुसूचित बैंकों से लिया गया लोन है। इसी तरह, डेयरी सहकारी समितियों, बहु-राज्य डेयरी सहकारी समितियों, दूध उत्पादन कंपनियों, एनडीडीबी की सहायक कंपनियों, स्वयं सहायता समूहों और पंजीकृत के लिए दूध प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और शीतलन सुविधाओं को बनाने और मजबूत करने के लिए 2017 में डीपीआईडीएफ लॉन्च किया गया था। इसे 11,184 करोड़ रुपये का परिव्यय दिया गया था , जिसमें 2018-19 से 2022-23 तक 8,004 करोड़ रुपये का ऋण घटक भी शामिल था। सब्सिडी घटक सहित ₹ 29,000 करोड़ के परिव्यय के साथ , AHIDF को अगले तीन वर्षों (2023-24 से 2026-27) के लिए बढ़ाया जाएगा और DIDF के घटकों को एक पोर्टल रखते हुए प्रशासनिक आसानी के लिए AHIDF के तहत लाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited