Budget 2024 Expectations Highlights: बजट में इनकम टैक्स छूट समेत आम लोगों के लिए हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

Budget 2024 Expectations Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही हैं। उम्मीद है इस बजट में इनकम टैक्स समेत कई ऐलान हो सकते हैं।

अंतरिम बजट 2024 में निर्मला सीतारमण कर सकती हैं कई ऐलान

Budget 2024 Expectations Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने जा रही हैं। चुनाव की वजह से यह अंतरिम बजट या लेखानुदान होगा। क्या वित्त मंत्री इनकम टैक्सपेयर्स और वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए टैक्स छूट की सीमा बढ़ाएगी? वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स स्लैब दरों में संभावित संशोधन के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। जो पुरानी और नई टैक्स रिजीम को प्रभावित करेंगी। क्या टैक्सपेयर्स के लिए नई इनकम टैक्स व्यवस्था का आकर्षण बढ़ाने के प्रयास होंगे? पिछले वर्ष के बजट में सीतारमण ने नई टैक्स व्यवस्था जो अब डिफॉल्ट टैक्स संरचना में में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके अलावा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक ऐतिहासिक पूंजीगत व्यय की घोषणा की गई।

बजट से केमिकल इंडस्ट्री की काफी उम्मीदें

आगामी बजट से केमिकल इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं। केंद्रीय बजट 2024 में केमिकल इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ को बनाए रखने के लिए टैक्स रिफॉर्म और टेक्नोलॉजिकल सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा यूरोप और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक संकट के मद्देनजर केमिकल इंडस्ट्री को लाल सागर के जरिए माल ढुलाई सेवाओं में राहत मिलने की भी उम्मीद है।

End Of Feed