Budget 2024 Income Tax: एक करोड़ टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, 25000 रुपए तक के बकाए होंगे माफ
Budget 2024 Income Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। 25,000 रुपए के बकाए टैक्स माफ होंगे। जिससे 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को लाभ होगा।
एक करोड़ टैक्सपेयर्स को मिली राहत
Budget 2024 Income Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। चुनावी वर्ष होने के नाते यह अंतरिम बजट था। हालांकि बजट के दौरान उन्होंने के कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि 1962 से लेकर अब तक की अतिदेय कर (Overdue tax) डिमांड माफ होगी। जिसकी राशि 25,000 रुपए (वित्तीय वर्ष 2010 तक) और 10,000 रुपए (इसके बाद), वापस लेने की तैयारी है। जिससे 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को लाभ होगा।
टैक्सपेयर्स में मिली राहत
टैक्स स्लैब में नहीं हुए बदलाव
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट प्रस्तुति में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के लिए टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की। मध्यम आय वाले वेतनभोगी वर्ग के लिए टैक्स स्लैब भी समान रहे। आयात शुल्क पर भी किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई।
मिडिल क्लास के लिए हुआ ये ऐलान
उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पात्र मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवासीय योजना शुरू करेगी। सीतारमण ने चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार आर्थिक दृष्टिकोण भी अपनाएगी जो सतत विकास की सुविधा प्रदान करे और उत्पादकता में सुधार लाए। उन्होंने बजट पेश करते हुए एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ का भी उल्लेख किया, जिससे सालाना 15,000-18,000 रुपए की घरेलू बचत होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited