Budget 2024 Income Tax Highlights: इनकम टैक्स स्लैब और रेट में कोई बदलाव नहीं, जानें अब आपको कितना देना होगा टैक्स

Union budget 2024 income tax highlights : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया। लेकिन उन्होंने डायरेक्ट टैक्स और इनडारेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया।

Budget 2024 Income Tax in Hindi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया। लेकिन उन्होंने प्रत्यक्ष (Direct Tax) और अप्रत्यक्ष (Indirect Tax) टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया। मध्यम आय वाले वेतनभोगी वर्ग के लिए भी टैक्स स्लैब बदलाव नहीं किए गए। साथ ही आयात शुल्क पर भी किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई। एफएम सीतारमण ने कहा कि परंपरा को ध्यान में रखते हुए मैं कराधान से संबंधित कोई बदलाव करने का प्रस्ताव नहीं करती हूं और आयात शुल्क समेत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं। हालांकि स्टार्टअप और संप्रभु धन या पेंशन फंड द्वारा किए गए निवेश के लिए कुछ टैक्स लाभ और साथ ही कुछ आईएफएससी इकाइयों की कुछ आय पर टैक्स छूट 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है। निरंतरता प्रदान करने के लिए मैं तारीख को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का प्रस्ताव करती हूं।

संबंधित खबरें

Budget 2024 Income Tax Slabs FY 2024-25 : नई टैक्स व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स स्लैब क्या है?

संबंधित खबरें
कितने रुपए पर लगता है टैक्सकितना देना होता है टैक्स (% में)
3 लाख रुपए तक की आयकोई टैक्स नहीं
3 से 6 लाख रुपए तक की आय5% टैक्स
6 से 9 लाख रुपए तक की आय10% टैक्स
9 से 12 लाख रुपए तक की आय15% टैक्स
12 से 15 लाख रुपए तक की आय20% टैक्स
15 लाख रुपए से ऊपर की आय30% टैक्स
संबंधित खबरें
End Of Feed