Budget 2024, Sasta-Mehnga Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, जानें क्या होगा सस्ता-क्या होगा महंगा, यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा मिला और 10 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए।
Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमारी सरकार ने हर घर जल, सभी के लिए बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है। खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है। 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है।"Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण
वित्त मंत्री ने कहा, ' गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता, इन चार जातियों पर हमारा फोकस है। इनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।'Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: कम कीमत में मिलेगा मेड इन इंडिया iPhone
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में केंद्रीय बजट 2024 पेश करने वाली हैं। बजट 2024 के एक दिन पहले सरकार ने मोबाइल फोन के पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया है। इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से भारत में मैन्युफैक्चरिंग होने वाले मोबाइल फोन की कीमत में कमी आएगी। गौरतलब है कि एप्पल अब अपने लेटेस्ट आईफोन iPhone 15 Series का प्रोडक्शन भारत में कर रहा है। सरकार के नए फैसले का असर भारत में बनने वाले आईफोन की कीमत पर भी पड़ेगा। साथ ही अन्य मेड इन इंडिया फोन भी सस्ते होंगे।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: मोबाइल होंगे सस्ते
बता दें कि कि अंतरिम बजट 2024 के एक दिन पहले सरकार ने मोबाइल फोन के पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया। इससे स्मार्टफोन और फीचर मोबाइल फोन की कीमत में कमी आएगी। केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले पार्ट्स के लिए आयात शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया है। इससे प्रीमियम आईफोन जैसे स्मार्टफोन भी सस्ते हो सकते हैं।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: इलेक्ट्रिक व्हीकल हो सकते हैं सस्ते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बजट से हर सेक्टर की तरह ऑटो सेक्टर खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं। सरकार लिथियम-आयन बैटरी पर टैक्स में कटौती कर सकती है, जो इसकी कीमत में काफी कमी कर सकता है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: बजट 2023 में क्या हुआ था महंगा
बजट 2023 में सिगरेट, विदेश से आने वाली सोना-चांदी की चीजें, देशी किचन की चिमनी ,शराब आदि महंगा हुआ था।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: बजट 2023 में क्या हुआ था सस्ता
बजट 2023 में सरकार ने कई चीजों के दाम घटाए थे। जिसमें खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ मोबाइल फोन के पार्ट्स, कैमरे के लेंस, डायमंड, लिथियन बैटरी, कपड़े शामिल थे।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: आखिरी अंतरिम बजट में ये चीजें हुई थी महंगी
साल 2019 के अंतरिम बजट को वित्त मंत्री वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था। इसमें ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्स, तंबाकू, सोने-चांदी के आभूषण, ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस उत्पाद, मूल धातु के फिटिंग, फ्रेम और सामान, लाउडस्पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, वाहन के हॉर्न, सिगरेट आदि महंगे हुए थे।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: आखिरी अंतरिम बजट में ये चीजें हुई थी सस्ती
बजट 2019 के बाद इलेक्ट्रिक कारें, होम लोन, साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्ट, डेटरजेंट, पंखे, लैम्प, ब्रीफ केस, यात्री बैग, सेनेटरी वेयर, बोतल, कंटेनर, बर्तन, गद्दा, बिस्तर, चश्मे के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, पास्ता, मयोनेज, धूपबत्ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन, ऊन और ऊनी धागे सस्ते, इलेक्ट्रिक वाहन, लेदर का सामान, रक्षा उपकरण भी सस्ते हुए थे।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: ये चीजें हो सकती है महंगी
- नकली ज्वेलरी
- सिगरेट
- इलेक्ट्रिक चिमनी
- इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कारें
- सोना, चांदी, और हीरा
- पीतल और अन्य नकली वस्तुएं
- रसोई चिमनी
- रबर उत्पाद
Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: ये चीजें हो सकती है सस्ती
अंतरिम बजट 2024 में खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस आदि सस्ते हो सकते हैं।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: अंतरिम बजट 2019 में क्या हुआ था सस्ता महंगा
साल 2019 के अंतरिम बजट को वित्त मंत्री वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था। इसमें पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई थी। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई थी और सोने पर 2.5 फीसदी आयात शुल्क बढ़ाया गया था। जिससे दाम में इजाफा हुआ था।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: किसानों को मिल सकता है तोहफा
अंतरिम बजट में सरकार किसान सम्मान निधि को बढ़ा सकती है। इसे 2 हजार रुपये बढ़ाकर 6 हजार से 8 हजार रुपये किया जा सकता है। साथ ही महिला किसानों के लिए इसे 6 हजार सालाना से 12 हजार रुपये सलाना भी किया जा सकता है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: सिगरेट पर 16% कस्टम ड्यूटी
पिछले बजट में सरकार ने ऐलान किया था कि कुछ सिगरेट पर 16% कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा नकली ज्वेलरी, गोल्ड बार से बनी चीजें और प्लेटिनम जैसी चीजें महंगी की गईं थीं। इन पर ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव बजट में दिया गया है। सरकार ने चांदी की ईंटों (सिल्वर बार) पर भी एग्री एंड डेवलपमेंट सेस को 2.5% से बढ़ाकर 5% कर दिया था। सिल्वर डोर पर भी इसी सेस को 2.5% से बढ़ाकर 4.35% कर दिया गया था।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: ये चीजें हो सकती हैं महंगी
मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई अन्य चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है। इसमें एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक, स्पोर्ट्स सेक्टर की चीजें और लग्जरी आइटम शामिल हैं।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: आईफोन होंगे सस्ते
सरकार ने बुधवार को मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट को बढ़ाने के लिए मोबाइल पार्ट्स पर आयात शुल्क को 5% कम कर दिया है। यानी अब इसे 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। इसे भारत में मैन्युफैक्चरिंग होने वाले मोबाइल फोन की कीमत में कमी आएगी। बता दें कि एप्पल अब अपने लेटेस्ट आईफोन का प्रोडक्शन भारत में कर रहा है। यानी सरकार के नए फैसले का असर आईफोन की कीमत पर भी पड़ेगा। साथ ही अन्य मेड इन इंडिया फोन भी सस्ते होंगे।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: सोना-चांदी हो सकता है सस्ता
रत्न और आभूषण उद्योग ने सोने के आयात पर BCD यानी बुनियादी सीमा शुल्क को वापस लेने की मांग कर रहा है। ऐसे में यदि अंतरिम बजट में ऐसा किया जाता है तो आम लोगों को कम कीमत में सोना-चांदी मिल सकता है। फिलहाल सोना-चांदी के आभूषणों पर 12.5 प्रतिशत बीसीडी लगता है। वहीं सोना-चांदी और अन्य कीमती धातुओं के सिक्कों पर 15 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है, जो पहले 10% था।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: ये कारें होंगी महंगी
पूरी तरह से देश के बाहर से इंपोर्ट होने वाली कारें महंगी हो सकती हैं। मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार इन कारों पर टैक्स बढ़ा सकती है। अगर सरकार ऐसा फैसला लेती है तो इससे इम्पोर्टेड कारें महंगी हो सकती हैं। साथ ही देश के बाहर से मंगाई जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर भी इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ सकती है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: हाइड्रोजन वाहनों पर टैक्स में कटौती
साथ ही सरकार हाइड्रोजन वाहनों पर टैक्स में कटौती-सब्सिडी मिल सकती है। लेकिन एक्सपोर्ट किए जाने वाले व्हीकल पर इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ाया भी जा सकता है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: टैक्स में हो सकती है कटौती
फिलहाल एंट्री-लेवल ICE टू-व्हीलर पर 18% जीएसटी लगता है। नए बजट में ईवी बनाने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि सरकार इसमें कटौती कर सकती है। इससे ईवी की कीमतों में कमी आ सकती है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्ट्स
बता दें कि सरकार ने पिछले साल इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कम की थी। अंतरिम बजट में भी सरकार इस ओर ध्यान दे सकती है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: इलेक्ट्रिक व्हीकल हो सकते हैं सस्ते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बजट से हर सेक्टर की तरह ऑटो सेक्टर खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं। सरकार लिथियम-आयन बैटरी पर टैक्स में कटौती कर सकती है, जो इसकी कीमत में काफी कमी कर सकता है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: इंपोर्ट ड्यूटी का बजट पर असर
इंपोर्ट ड्यूटी का असर पेट्रोल, डीजल, LPG, CNG और इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स जैसे- शराब, चमड़ा, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, मोबाइल, केमिकल, गाड़ियां जैसी चीजों की कीमतों पर बजट की घोषणाओं का असर पड़ता है। सरकार इन पर ही इंपोर्ट ड्यूटी घटाती और बढ़ाती है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: बजट का असर ज्यादा प्रोडक्ट्स पर नहीं पड़ता?
GST लागू होने के बाद अब 90% प्रोडक्ट्स की कीमत GST तय करता है। लेकिन विदेश से मंगाई जाने वाली वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी का असर रहता है और इसकी घोषणा बजट में की जाती है। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया है। इससे स्मार्टफोन और फीचर मोबाइल फोन की कीमत में कमी आएगी।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: महंगे-सस्ते का यह गणित भी समझे
GST लागू होने के बाद ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर रेट GST काउंसिल तय करती है। बजट में इन प्रोडक्ट्स में किसी तरह का बदलाव नहीं होता। लेकिन, बजट में कुछ संकेत जरूर दिए जा सकते हैं। फिर भी अंतिम निर्णय काउंसिल का ही होता है। हालांकि, वित्त मंत्री GST पर उपकर (Cess) लगा सकती हैं। इससे भी प्रोडक्ट महंगे और सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा, कस्टम ड्यूटी या एक्साइज ड्यूटी में बदलाव करके भी कुछ चीजों की कीमतों पर असर पड़ता है।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: 2019-20 में क्या हुआ था महंगा?
साल 2019-20 के बजट में पेट्रोल, डीजल, प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक नकद निकासी, पूरी तरह से आयातित कारें, स्प्लिट एसी, सिगरेट, हुक्का और चबाने वाले तंबाकू उत्पाद, आयातित ऑटो पार्ट्स, आयातित स्टेनलेस स्टील उत्पाद, आयातित सोना और अन्य कीमती धातुएं, आयातित कागज और मुद्रित पुस्तकें, आयातित प्लग, सॉकेट और स्विच, सीटीवी कैमरे, लाउडस्पीकर सहित कागज उत्पाद महंगे हुए थे।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: 2019-20 में क्या हुआ था सस्ता?
साल 2019-20 के बजट में किफायती घर, सेट टॉप बॉक्स, आयातित रक्षा उपकरण, ईवी के आयातित हिस्से, कैमरा मॉड्यूल, मोबाइल फोन चार्जर, कृत्रिम किडनी बनाने के लिए आयातित कच्चा माल, आयातित ऊन फाइबर, ऊन टॉप सस्ते हुए थे।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: ये हो सकते हैं सस्ते
इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, मेड इन इंडिया मोबाइल सस्ते हो सकते हैं। कैमरा लेंस, लीथियम ऑयन बैटरी, एलईडी टीवी और ऑनलाइन गेम सस्ते हो सकते हैं। बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: ये हो सकते हैं सस्ते
खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, प्रीमियम फोन, कपड़े, एलईडी लाइट्स और पेट्रोल-डीजलBudget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: सिगरेट पर 16% कस्टम ड्यूटी
पिछले बजट में सरकार ने ऐलान किया था कि कुछ सिगरेट पर 16% कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा नकली ज्वेलरी, गोल्ड बार से बनी चीजें और प्लेटिनम जैसी चीजें महंगी की गई थीं।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: भारत में बढ़ेगी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग
वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में एडवांस मोबाइल फोन के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए मोबाइल कैमरा फोन के स्पेसिफिक कंपोनेंट्स पर 2.5 प्रतिशत सीमा शुल्क हटाया था।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: इन पार्ट्स पर कम हुई इंपोर्ट ड्यूटी
अंतरिम बजट 2024 से पहले सरकार ने मोबाइल फोन के पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया है। इन पार्ट्स में बैटरी इंक्लोजर्स, प्राइमरी लेंस, रियर कवर और प्लास्टिक और मेटल से बने विभिन्न मैकेनिकल कंपोनेंट जैसे सिम सॉकेट शामिल हैं।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: पेट्रोल की कीमत हो सकती है कम
बजट 2024 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी को लेकर उम्मीद की जा रही है। चुनावी साल होने के कारण यह उम्मीद पूरी भी हो सकती है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।Budget 2024: सस्ते होंगे आईफोन और सैमसंग के प्रीमियम फोन
सरकार के इस कदम से एप्पल, सैमसंग जैसी कंपनियों को फायदा होने और भारत की निर्यात संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसे प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में कमी आ सकती है।Budget 2024: बजट से पहले बड़ी सौगात, मोबाइल फोन होंगे सस्ते
Mobile Phone Parts Import Duty Reduced: अंतरिम बजट 2024 से पहले सरकार ने मोबाइल फोन के पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया है। इससे स्मार्टफोन और फीचर मोबाइल फोन की कीमत में कमी आ सकती है।बजट 2024: बजट डॉक्यूमेंट कहां से और कैसे डाउनलोड करें
इस वर्ष भी बजट 2024 को "पेपरलेस फॉर्म" में प्रस्तुत किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्त होने के बाद, केंद्रीय बजट डॉक्यूमेंट आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर आसानी से देखा जा सकता है। इसे आप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: यहां मिलेगी बजट की पूरी जानकारी
केंद्रीय बजट टाइम्स नाउ नवभारत और उसके सभी नेटवर्क चैनलों पर भी प्रसारित किया जाएगा। यदि आप बजट 2024 की पल-पल की अपडेट देखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर भी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: कब और कितने बजे पेश होगा बजट
वित्त वर्ष 2024-2025 का अंतरिम बजट गुरुवार 1 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: कहां और कैसे देखें लाइव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए दर्शक संसद टीवी और डीडी न्यूज देख सकते हैं। वहीं प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) भी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के माध्यम से बजट का ऑनलाइन प्रसारण करेगा।Budget 2024, Sasta-Mehnga LIVE Updates: सोने के सामान/आभूषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 के अपने बजट भाषण में बताया था कि सोने की ईंट से बनाए जाने वाले सामान/आभूषण पर बुनियादी कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited