US Fed Meet: फेड का ब्याज दरों पर आया फैसला, जानें क्या होगा असर

US Fed Meet Highlights: यूएस फेडरल रिजर्व ने दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद आज अपने ब्याज दर निर्णय की घोषणा की है, जिसमें लगातार चौथी बैठक के लिए बेंचमार्क ब्याज दरों को पहले के 5.25 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत के बीच बरकरार रखा है।

us fed meet

फेडरल रिजर्व

US Fed Meet Highlights: फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों को कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन नीतिगत बयान में आने वाले महीनों में उन्हें कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था के लिए अन्य जोखिमों के साथ महंगाई की चिंताओं को कम किया और लोन पर लगने वाले ज्यादा ब्याज दर के डर से राहत देने का काम किया है।

यूएस फेडरल रिजर्व ने दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद आज अपने ब्याज दर निर्णय की घोषणा की है, जिसमें लगातार चौथी बैठक के लिए बेंचमार्क ब्याज दरों को पहले के 5.25 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत के बीच बरकरार रखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited