Budget 2025: किसका रहा है Budget का सबसे लंबा भाषण, किसका सबसे छोटा, जान लीजिए जवाब

Budget 2025: केंद्रीय बजट का इतिहास काफी पुराना है। पिछले कई सालों में कई वित्त मंत्री इसे पेश करते रहे हैं। मोरारजी देसाई, हीरूभाई एम पटेल, प्रणब मुखर्जी और राजीव गांधी कुछ ऐसे मंत्री रहे जिन्होंने बजट पेश किया और देश के इकोनॉमिक विजन और लक्ष्यों के बारे में बात करते हुए भाषण दिए।

longest budget speech

मुख्य बातें
  • 1 फरवरी को आएगा बजट
  • निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
  • उन्हीं के नाम सबसे लंबा भाषण

Budget 2025: केंद्रीय बजट का इतिहास काफी पुराना है। पिछले कई सालों में कई वित्त मंत्री इसे पेश करते रहे हैं। मोरारजी देसाई, हीरूभाई एम पटेल, प्रणब मुखर्जी और राजीव गांधी कुछ ऐसे मंत्री रहे जिन्होंने बजट पेश किया और देश के इकोनॉमिक विजन और लक्ष्यों के बारे में बात करते हुए भाषण दिए। इस साल, भी सभी की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं, जो 1 फरवरी को अपना 8वां बजट पेश करेंगी। वह 2019 से ही बजट पेश कर रही हैं और उनके भाषण आर्थिक विकास, वित्तीय अनुशासन और सामाजिक कल्याण पर केंद्रित होते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आज तक किसका बजट भाषण सबसे लंबा और किसका सबसे छोटा रहा है।

ये भी पढ़ें -

निर्मला सीतारमण का सबसे लंबा भाषण

निर्मला सीतारमण के नाम देश के इतिहास में सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड है। 2020 में, उन्होंने 2 घंटे और 42 मिनट (सुबह 11 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक) लंबा मैराथन भाषण दिया। उन्होंने नई आयकर व्यवस्था और LIC के IPO जैसी बड़ी घोषणाएँ की थी। उस बार वे अस्वस्थ महसूस कर रही थीं और भाषण पूरा नहीं कर सकीं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनकी ओर से शेष दो पेज पढ़े।

End Of Feed